28 नवंबर की रिपोर्ट में 115 कार्य, 394 मस्टररोल एवं 1609 मानव दिवस सृजन बता रखा है। बांसवाड़ा-डूंगरपुर में अवकाश दिवस पर श्रमिकों का नियोजन बताया गया। बांसवाड़ा की सियापुर, रामगढ़, मादलदा में 4 काम के 10 मस्टररोल, 73 मानव दिवस, डूंगरपुर की मालाखेड़ा में 4 काम, 16 मस्टररोल, 10 मानव दिवस का उल्लेख है। 28 नवंबर को गढ़ी पंचायत समिति में 2 कार्य, 14 मस्टररोल व 121 मानव दिवस बता रखे हैं।
केस 1- बांसवाड़ा जिले की गढ़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आसोडा में 28 नवम्बर को आसोडा वितरिका की आरडी 0 से 4 किमी सिस्टम की सफाई व सिल्ट कार्य में 10 श्रमिकों का उल्लेख है।
केस 2- अजमेर की स्यार ग्राम पंचायत में चारागाह विकास व मेड़बंदी कार्य स्यार में 10 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की गई है। ऐसे हालात यहां पूर्व में भी सामने आ चुके हैं।
केस 3- डूंगरपुर में ग्राम पंचायत बोसी में ग्रेवल सड़क मय पुलिया निर्माण जाबू वेला से माना वेला के घर तक। अवकाश दिवस पर दस श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की गई।
केस 2- अजमेर की स्यार ग्राम पंचायत में चारागाह विकास व मेड़बंदी कार्य स्यार में 10 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की गई है। ऐसे हालात यहां पूर्व में भी सामने आ चुके हैं।
केस 3- डूंगरपुर में ग्राम पंचायत बोसी में ग्रेवल सड़क मय पुलिया निर्माण जाबू वेला से माना वेला के घर तक। अवकाश दिवस पर दस श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की गई।