सहायक अभियंता ने प्रार्थी से कुल 85 हजार रुपए की मांग की थी। प्रार्थी ने आरोपी को सात हजार रुपए पहले दे भी दिए थे। सहायक अभियंता पूरी राशि की मांग कर रहा था। एसीबी ने रिपोर्ट के आधार पर 25 जनवरी को सत्यापन करवाया। सत्यापन सही पाए जाने पर टीम ने ट्रेप की कार्रवाई शुरू की।
राजस्थान में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई… जयपुर का नामी ज्वैलर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
प्रार्थी सोमवार शाम को रिश्वत के 50 हजार रुपए लेकर विद्युत निगम के ऑफिस पहुंचा और सहायक अभियंता को यह राशि दी। इस पर सहायक अभियंता ने राशि को पेंट की जेब में रख ली। एसीबी टीम ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत के 50 हजार रुपए बरामद किए।