सूचना मिलने पर आसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल दोनों भाईयों को एम्बुलेंस से आसपुर चिकित्सालय लाया गया जहां इलाज के दौरान प्रभुलाल की मृत्यु हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल नंदलाल को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया। लेकिन उदयपुर जाते समय रास्ते में नंदलाल की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे सलुम्बर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पैन नंबर से कर डाली साढ़े 15 करोड़ की हेराफेरी…घर आया आयकर विभाग का नोटिस तो सदमें में आया परिवार
मृतक प्रभुलाल के शव को आसपुर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं नंदलाल के शव को भी रात्रि करीब नौ बजे आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम शनिवार सुबह होगा।