डूंगरपुर

जो भला नहीं कर सकते वो जातिवाद के नाम पर लड़ाने का काम कर रहे- मुख्यमंत्री

डूंगरपुर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आपको अपने भले-बुरे के बारे में सोचना व समझना होगा। जो आपका भला नहीं कर सकते हैं, वो आपको जातिवाद के नाम पर लड़ाने का काम करते है। अशांति फैलाने का काम करते है। माता, बहनों व बुजुर्गों से दुर्व्यवहार करते है। सड़क पर पत्थरबाजी करते है। ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आए। उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे। यह प्रदेश कानून से चलेगा। मुख्यमंत्री शुक्रवार को चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सीमलवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बीएपी एवं कांग्रेस पर निशाना साधा साथ ही सरकार के विकास कार्यों का जिक्र भी किया।

डूंगरपुरOct 26, 2024 / 10:27 am

Varun Bhatt

4 days ago

Hindi News / Videos / Dungarpur / जो भला नहीं कर सकते वो जातिवाद के नाम पर लड़ाने का काम कर रहे- मुख्यमंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.