शिकायत के बावजूद नहीं की कार्रवाई
ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक जितेन्द्र मीणा आए दिन शराब पीकर स्कूल में आता है व छात्राओं से छेड़छाड़ करता है। इतना ही नहीं दो दिन पहले शिक्षक ने एक छात्रा को गलत मैसेज भी भेजे। जिसकी शिकायत स्कूल के संस्था प्रधान से की थी। इसके बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे एवं विद्यार्थियों की छुट्टी करवाकर प्रदर्शन किया। साथ ही स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया। इधर, सूचना पर आसपुर एसडीएम चिमनलाल मीणा , साबला तहसीलदार नारायण डामोर, निठाउवा थाना अधिकारी भवानीशंकर, साबला थाना अधिकारी राकेश कुमार मीणा मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश कर स्कूल का ताला खुलवाया। एसडीएम ने पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के साथ ही निठाउवा थाना अधिकारी को आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
जांच कमेटी की है गठित
कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलदीप जैन ने बताया कि इस गंभीर मामले में जांच कमेटी गठित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इधर, बताया जाता है कि पूर्व में भी आरोपी शिक्षक के अभद्र व्यवहार को लेकर शिकायत आई थी। जांच के बाद शिक्षक ने स्टाम्प पर लिखित में माफी मांगी थी। इसके बाद अब ये नया मामला सामने आया।