डूंगरपुर

अंधविश्वास: राजस्थान के इस गांव में 4 माह के मासूम को बीमार होने पर दादी ने लगाया ‘डाम’

Dungarpur News: चार माह के मासूम के बीमार पर होने पर दादी ने डाम लगा दिया। हालात बिगड़ने पर परिजन शनिवार को बच्चे को लेकर यहां चिकित्सालय पहुंचे।

डूंगरपुरDec 15, 2024 / 11:01 am

Santosh Trivedi

डूंगरपुर. चिकित्सालय में बीमार बच्चे के साथ पिता।

Dungarpur News: आजादी के इतने लंबे अर्से बाद भी जनजाति बहुल डूंगरपुर जिले में अंधविश्वास का दंश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चार माह के मासूम के बीमार पर होने पर दादी ने डाम लगा दिया। हालात बिगड़ने पर परिजन शनिवार को बच्चे को लेकर यहां चिकित्सालय पहुंचे।
चिकित्सकों ने गंभीर बीमार मासूम को पीआईसीयू वार्ड में भर्ती करते हुए उपचार शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार रंगीला राठौड़ा गांव में कैलाश के बेटे की दो दिन से तबीयत खराब थी। उसे खासी होने के साथ ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
यह भी पढ़ें

दोस्त को शराब पिलाकर जलती आग में धकेलकर जिंदा जला दिया, दो गिरफ्तार

इस पर दादी ने शनिवार सुबह मासूम के पेट पर डाम लगा दिया। डाम लगने से मासूम कहरा उठा और जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे की तबीयत और खराब होने पर परिजन उसे श्रीहरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय लेकर गए।

यह भी पढ़ें

Hindi News / Dungarpur / अंधविश्वास: राजस्थान के इस गांव में 4 माह के मासूम को बीमार होने पर दादी ने लगाया ‘डाम’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.