निगम के पास 55 बसें
राजस्थान परिवहन निगम डूंगरपुर के पास 55 बसें हैं। इनमें से पांच बसें अनुबंध की हैं। इन बसों में प्रतिदिन साढ़े चार हजार लीटर डीजल की खपत होती है। एक बस में दो सौ लीटर डीजल एक बार में भरता है। परिवहन निगम ने रोडवेज डिपो में डीजल के 20-20 हजार लीटर के दो स्टोरेज टैंक बना रखे हैं। पर, कुछ दिनों से कंपनी की ओर से समय पर डीजल नहीं भेजने से व्यवस्थाएं बिगड़ गई। पहले रोडवेज के स्थानीय आगार पर ही डीजल खरीद की व्यवस्था थी। पर, बाद में मुख्यालय से कम्पनी से करार किया है। इससे दिक्कत आई। यह भी पढ़ें – Rajasthan Politics : राजस्थान में उपचुनाव पर नया अपडेट, इस बार पहली बार लड़ेगी यह पार्टी उपचुनाव