डूंगरपुर

Rajasthan News : सरकारी स्कूलों में मिड डे मील पर अपडेट, तीन माह से नहीं मिला बजट

Rajasthan News : डूंगरपुर जिले सहित प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में चल रही विद्यार्थियों की पोषाहार की थाली उधारी की भेंट चढ़ गई है। अकेले डूंगरपुर जिले में ही कुकिंग कन्वर्जन व कुक कम हेल्पर के मानदेय के मद में लाखों रुपए बकाया है।

डूंगरपुरOct 27, 2024 / 06:31 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan News : डूंगरपुर जिले सहित प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में चल रही विद्यार्थियों की पोषाहार की थाली उधारी की भेंट चढ़ गई है। स्कूलों को न सामग्री की राशि मिल रही है और नहीं समय पर कुक कम हेल्परों को मानदेय मिल रहा है। करीब तीन माह से सरकार ने स्कूलों को मिड डे मील की सामग्री एवं कुक कम हेल्परों का बजट नहीं दिया है। यह हालात अकेले डूंगरपुर ही नहीं पूरे प्रदेश के हैं। अकेले डूंगरपुर जिले में ही कुकिंग कन्वर्जन व कुक कम हेल्पर के मानदेय के मद में लाखों रुपए बकाया है। ऐसे में राजकीय विद्यालयों में पोषाहार की थाली उधारी से ही सज रही है। दिवाली के तीन दिन शेष रहते भी मानदेय नहीं मिलने से मानदेय कार्मिक आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।

तीन माह का बकाया…

जिले के कुछ ब्लॉक में जुलाई एवं अगस्त दो माह का भुगतान हुआ है। जिले के चार ब्लॉक चिखली, डूंगरपुर, सागवाड़ा एवं सीमलवाड़ा ब्लॉक में जुलाई, अगस्त एवं सितबर तीन माह का कुकिंग कन्वर्जन एवं कुक कम हेल्पर का मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि, अक्टूबर माह भी खत्म होने को हैं। वहीं, प्रदेश सरकार ने सूखा ग्रस्त जिलों में वर्ष 2023 में ग्रीष्मावकाश में भी एमडीएम चलाया था। इसमें डूंगरपुर जिले के तीन ब्लॉक साबला, गलियाकोट एवं सागवाडा में भी मई-जून 2023 में पोषाहार खिलाया गया था। इसकी कुकिंग कन्वर्जन एवं कुक कम हेल्पर की राशि बकाया चल रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : युद्ध से हाड़ौती के सेंड स्टोन का 70 फीसदी निर्यात प्रभावित, निर्यातक ठिठके

समय पर मिलें बजट

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. ऋषिन चौबीसा एवं प्रवक्ता राजेन्द्रसिंह चौहान का कहना है कि स्कूलों में पोषाहार की राशि विद्यालयों के बैंक खातों में एडवांस जमा होनी चाहिए। समय पर पैसा नहीं मिलने से कुक कम हेल्पर एवं दुकानदार उधारी के लिए तकाजा कर रहे हैं। सरकार समय पर बजट दें।
यह भी पढ़ें

Railways : रेलवे का बड़ा बदलाव, अब पेंट्रीकार में नहीं बनेगा खाना

यह है प्रावधान

योजना के अंतर्गत गेहूं-चावल कक्षा एक से पांच तक 100 ग्राम प्रति विद्यार्थी एवं कक्षा 6 से 8 तक 150 ग्राम प्रति विद्यार्थी दिया जाता है। सामग्री की राशि से दाल, सब्जी, तेल, मसाले आदि बाजार से खरीदे जाते हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक गुरुवार को फल देने का भी प्रावधान है। गौरतलब है कि राजकीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शिक्षा अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी सबसे पहले पोषाहार की थाली ही चखते है तथा इसमें ही कमियां निकालने की फिराक में रहते हैं। लेकिन, लंबे समय से अल्प मानदेय कार्मिक कुक कम हेल्पर को मानदेय नहीं मिलने तथा कन्वर्जन की राशि नहीं मिलने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे शिक्षक एवं संस्थाप्रधान भी परेशान हैं। कुक कम हेल्परों का कहना है कि सरकार को अल्प मानदेय कार्मिकों की तरफ ध्यान देना चाहिए। उनके मानदेय में बढ़ोतरी की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। वहीं, समय पर मानदेय देने में भी कौताही बरती जा रही है।
यह भी पढ़ें

Good News : राजस्थान सरकार का हिंदू शरणार्थियों को बड़ा तोहफा, मदन दिलावर बोले- छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

इतने हैं डूंगरपुर में कुक कम हेल्पर

ब्लॉक – कार्मिक
आसपुर – 265
बिछीवाड़ा – 528
चिखली – 381
डूंगरपुर – 433
दोवड़ा – 359
गलियाकोट – 319
झोथरी – 364
साबला – 276
सागवाड़ा – 558
सीमलवाड़ा – 348
योग – 3831

यह भी पढ़ें

Rajasthan News : सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर, सफाईकर्मी के 23,820 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, चूके नहीं शीघ्र करें आवेदन

जल्द मिलेगी राशि, डिमाण्ड भेज दी है

डिमाण्ड भेज दी है। जल्द ही बजट आवंटित होगा। बजट मिलते ही बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी। – आरएल डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी, डूंगरपुर
यह भी पढ़ें

Video : गहलोत-पायलट को भेजा महाराष्ट्र, राजस्थान उपचुनाव से किया दूर! क्यों

मनरेगा से कम मजदूरी

मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों को प्रतिदिन 266 रुपए मजदूरी का भुगतान मिल रहा है। जबकि, कुक कम हेल्पर को मात्र 71 रुपए का प्रतिदिन भुगतान किया जाता है। जबकि, कुक कम हेल्पर पूरा दिन सेवाएं देती हैं। अल्प मानदेय के बावजूद उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है। वहीं, स्थायीकरण की आस भी लगाए बैठी हैं।
यह भी पढ़ें

Diwali News : दीपावली पर रात्रि 10 बजे से सवेरे 6 बजे तक पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध, आदेश जारी

फैक्ट फाइल

2768 विद्यालय डूंगरपुर जिले में योजना के तहत हैं चिन्हित

176303 विद्यार्थियों का है कुल नामांकन

93771 विद्यार्थी हैं कक्षा एक से पांच में अध्ययनरत

82532 विद्यार्थी कक्षा छह से 8वीं के हैं अध्यनरत
5.45 रुपए की प्रति विद्यार्थी पहली से पांचवी तक दी जाती है राशि

8.17 रुपए प्रति विद्यार्थी छठी से आठवी तक मिल रही

3831 कुक कम हेल्पर हैं कार्यरत 2143 रुपए मिलता है प्रति माह मानदेय।
यह भी पढ़ें

Schools Holiday : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छुट्टी शुरू, जानें कब खुलेंगे

Hindi News / Dungarpur / Rajasthan News : सरकारी स्कूलों में मिड डे मील पर अपडेट, तीन माह से नहीं मिला बजट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.