डूंगरपुर

Rajasthan News : शिक्षा विभाग आखिर कब जारी करेगा वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर, 72,828 सरकारी स्कूल के टीचर परेशान

Rajasthan News : शिक्षा विभाग लगता है वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर जारी करना भूल गया है। जुलाई के बीस दिन बीत गए हैं। शिविरा पंचांग के जारी न होने से राजस्थान के करीब 72 हजार 828 सरकारी स्कूलों की व्यवस्था खराब हो गई है।

डूंगरपुरJul 21, 2024 / 04:03 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan News : शिक्षा विभाग आखिर कब जारी करेगा वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर, 72,828 सरकारी स्कूल के टीचर परेशान

Rajasthan News : शिक्षा विभाग लगता है वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर जारी करना भूल गया है।शिक्षा विभाग की पूरी जन्म कुण्डली सत्र के शुरूआत में ही शिविरा पंचांग में तय हो जाती है। इसमें शिक्षण गतिविधियों, अवकाश, परीक्षाओं और अन्य शैक्षिक कार्यक्रमों के समावेश के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए पूरा खाका रहता है। पर, इस वर्ष शिक्षण सत्र की शुरूआत हुए पूरा एक पखवाड़ा हो गया है। पर, शिक्षा निदेशालय ने शिविरा पंचांग को ही बिसरा दिया है। ऐसे में जिले सहित प्रदेश के 72 हजार से अधिक विद्यालयों में रोजाना कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जल्द जारी करें पंचांग

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. ऋषिन चौबीसा, प्रवक्ता राजेन्द्रसिंह चौहान एवं जिलाध्यक्ष बलवंत बामणिया ने बताया कि शिविरा पंचांग शिक्षा विभाग की रीढ़ की हड्डी है। यह सत्र की शुरूआत के पहले ही जारी होना चाहिए। इससे शिक्षकों को पूरे सत्र की गाइड लाइन मिल जाए। अब शिक्षकों को पता ही नहीं है कि कब क्या करना है। विभाग को चाहिए कि पंचांग को तत्काल घोषित करें।
यह भी पढ़ें –

Good News : किसानों की बल्ले-बल्ले, अब खेतों की मेड़ से भी होगी एक लाख रुपए की कमाई

फैक्ट फाइल

1- 72828 राजकीय विद्यालय है पूरे प्रदेश में।
2- 2620 बालिका विद्यालय हैं प्रदेश में।
3- 50 बालक विद्यालय हैं प्रदेश में।
4- 70148 छात्र-छात्रा विद्यालय हो रहे हैं संचालित।

सबसे बड़ा सवाल : कब होगा प्रथम मूल्यांकन ?

प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अमूमन अगस्त में विद्यार्थियों का प्रथम टेस्ट होता है। पर, इस वर्ष अब तक शिविरा पंचांग नहीं आने से सबसे बड़ा सवाल यह है यह मूल्यांकन कब होगा। शिक्षकों को टेस्ट के हिसाब से ही कोर्स कराना होता है। पर, पंचांग जारी नहीं होने से असमंजस है कि विभाग ने गत सत्र 2023-24 का कैलेंडर 22 जून 2023 को जारी कर दिया था। लेकिन, इस बार एक जुलाई को स्कूल खुलने के बाद एक पखवाड़ा हो गया है। शिक्षा विभाग फिलहाल पौधरोपण में ही उलझा हुआ है। ऐसे में विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था बे-पटरी हो रही है।
1- द्वितीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम।
2- सामुदायिक बाल सभा आयोजन।
3- एसएमसी/एसडीएमसी बैठक में वार्षिक कार्ययोजना निर्माण।
4- संस्थाप्रधानों की सत्रारभ वाकपीठ।
5- समुदाय जागृति दिवस आयोजन।

पत्र लिखा है, जल्द जारी होगा – आरएल डामोर

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, डूंगरपुर आरएल डामोर ने कहा शिविरा पंचांग को लेकर पत्र लिखा है। जल्द ही पंचांग घोषित होने वाला है।
यह भी पढ़ें –

Electricity Bill : बिजली बिल में फ्यूल सरचार्ज पर आया नया अपडेट, ऊर्जा मंत्री ने कहीं बड़ी बात

Hindi News / Dungarpur / Rajasthan News : शिक्षा विभाग आखिर कब जारी करेगा वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर, 72,828 सरकारी स्कूल के टीचर परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.