डूंगरपुर

शिक्षा विभाग का नया फरमान, राजस्थान में शिक्षक सम्मेलनों की अब होगी वीडियोग्राफी, जानें क्यों

Rajasthan Education Department New Order : राजस्थान में शैक्षिक सम्मेलनों के नाम पर शिक्षक अब दो दिन की छुट्टी नहीं मना सकेंगे। शिक्षा विभाग का नया फरमान आया।

डूंगरपुरJan 11, 2025 / 01:11 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Education Department New Order : शैक्षिक सम्मेलनों के नाम पर शिक्षक अब दो दिन की छुट्टी नहीं मना सकेंगे। शिक्षा विभाग ने अब सम्मेलनों में शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाने की पहल की है। शिक्षक संघों को अब 17 और 18 जनवरी को होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की वीडियोग्राफी करवाकर 3 दिन में अपलोड करने के फरमान जारी कर दिए है। सम्मेलन के प्रतिभागियों की पंजीयन उपस्थिति को भी विभागीय साइड पर ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में शिक्षामंत्री मदन दिलावर के बयान के बाद शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी करने की तैयारी कर ली है।

वार्ता में उठा था मुद्दा

गत दिनों राजस्थान शिक्षा विभाग की शिक्षक संगठनों के साथ वार्ता हुई थी। इसमें भी सम्मेलनों में कम उपस्थिति का मुद्दा उठा था। नए फरमान से अब उन शिक्षकों के सामने परेशानी खड़ी हो गई हैं, जो 2 दिन का अवकाश मनाते थे। सरकार द्वारा शैक्षिक सम्मेलनों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी के लिए डीईओ को अधिकृत करने के निर्णय को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में झमाझम बारिश, कड़ाके की ठंड बढ़ी, देखें फोटो

पहले और अब….

पूर्व में उपस्थिति की अनिवार्यता के आधार पर प्रांत स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में 20 से 30 हजार शिक्षक सहभागिता निभाते थे। विभाग द्वारा सम्मेलन में उपस्थिति की अनिवार्यता को समाप्त करने के बाद शिक्षकों की उपस्थिति नगण्य होती गई। मोटे-मोटे अनुमान के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल 60 से अधिक शिक्षक संगठन है। पर, इनमें सक्रिय रुप से एक दर्जन ही शिक्षक संगठन होंगे और उनेक द्वारा ही प्रांत स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन हो रहे हैं और उन सभी संगठनों में सहभागिता देखी जाए, तो पांच से सात हजार भी बमुश्किल रहती है। जबकि, प्रदेश में शिक्षकों की संख्या चार लाख से अधिक है।

सम्मेलन का अर्थ छुट्टी

विभागीय जानकारों का कहना है कि शिक्षक सम्मेलन चाहे जिला स्तर हो या राज्य स्तर के इन चार दिनों को अधिकांश शिक्षक अघोषित छुट्टी ही मानते हैं। शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य ही इन सम्मेलनों में सहभागिता निभाते हैं। इनमें भी पहले दिन ही उपस्थिति ठीक-ठाक रहती है। दूसरे दिन तो अधिकांश संगठन बंद कमरे में बैठक कर इतिश्री कर लेते हैं। ऐसे में सरकार इन सम्मेलनों की वीडियोग्राफी करवाकर धरातलीय टोह लेने जा रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : खाद्य व रसद विभाग का अलर्ट, 31 जनवरी आखिरी मौका, फिर लगेगा बड़ा फाइन

Hindi News / Dungarpur / शिक्षा विभाग का नया फरमान, राजस्थान में शिक्षक सम्मेलनों की अब होगी वीडियोग्राफी, जानें क्यों

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.