दो समाजों में द्वेष पैदा करने की कोशिश- सांसद
सांसद राजकुमार रोतत ने पत्र में बताया कि सरपंच ने आदिवासी समाज की बहन-बेटियों के बारे में दुष्प्रचार एवं दो समाजों में द्वेष पैदा करने की कोशिश की गई। झूठी बात कर लोगों को भड़काया गया। जबकि जिस प्रकार की बात सरपंच ने की है, वैसा अब तक के जीवन में कभी भी बयान नहीं दिया गया। सरपंच पर आरोप है कि उन्होंने भाषण देते हुए कार्यकर्ताओं को मुझे मार देने एवं रास्ते से हटाने की छूट दी गई। इधर, मामले में सरपंच से बातचीत का प्रयास किया तो उनका कहना था मैं बाहर हूं बाद में बात करुंगा। यह भी पढ़ें
Rajasthan News : राहत की खबर, अब जमीन का पट्टा आसानी से मिलेगा, नियम में बदलाव
यह भी पढ़ें
Rajasthan News : 15 नवंबर से ‘रास्ता खोलो अभियान’ का होगा आगाज, निर्देश जारी, जानें किसको मिलेगा बड़ा फायदा
यह भी पढ़ें