पूर्व सरकार ने खानापूर्ति की – भाजपा नेता
भाजपा नेता अनिल गुप्ता का कहना है कि पूर्व सरकार ने खानापूर्ति के तौर पर केवल आसपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र को ही नगरपालिका घोषित कर दियां जिसकी लंबाई चौड़ाई 500-500 मीटर से अधिक नहीं और शहर की आबादी भी मात्र 3354 है। ग्राम पंचायत गोल एवं खेड़ा को साथ जोड़कर नगरपालिका का परिसीमन किया जाता तो आज यह नौबत भी नहीं आती। यह भी पढ़ें – जयपुर के नए जिला कलक्टर ने सुबह-सुबह किया ऐसा काम, जिसने भी सुना जमकर तारीफ की
डबल इंजन की सरकार काम किया खराब – कांग्रेस प्रमुख
कांग्रेस प्रमुख करणसिंह चौहान का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने आसपुर के विकास में नया अध्याय जोड़ कर यहां नगरपालिका घोषित की। वहीं वर्तमान डबल इंजन की सरकार आसपुर में नया तो कुछ कर नहीं सकी उल्टे पूर्व सरकार के काम को भी शून्य कर नगरपालिका बनाने के आदेश को निरस्त कर दिया। यह भी पढ़ें – Video : क्या अजमेर डूब जाएगा! भारी बारिश का है अलर्ट