दरअसल, राजस्थान की सात सीटों झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
राजकुमार रोत को मैंने छुड़ाया- सीएम
चौरासी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि “आपके यहां के जो सांसद हैं, वो पहले विधायक थे। उस समय में भाजपा संगठन में प्रदेश महामंत्री हुआ करता था। तब मैं बीजेपी कार्यालय में बैठा था, मैंने टीवी पर देखा कि एक आदिवासी विधायक को कांग्रेस सरकार ने घेरा हुआ है, जबरदस्ती कर रहे हैं…मैं गाड़ी लेकर वहां पहुंचा तो देखा राजकुमार रोत जी वहां थे, मेरा उनसे कोई संबंध नहीं था लेकिन मेरे आदिवासी भाई को कोई परेशान कर रहा था तो मैंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनको छुड़वाया।” उन्होंने आगे कहा कि इन आदिवासी भाइयों के लिए हमने हमेशा काम किया है। मेरा सीसीटीवी कैमरा हर जगह लगा हुआ है। जो मेरे आदिवासी भाइयों और युवाओं को बरगलाने का काम करेगा। सरकार से सैलरी लेगा। मैं ये दोनों बातें नहीं होने दूंगा।
यह भी पढ़ें