डूंगरपुर

Chaurasi by-election : चौरासी उपचुनाव के लिए बजी रणभेरी, सियासी दलों ने अभी तक नहीं खोले पत्ते

Chaurasi Assembly by-election : डूंगरपुर में आचार संहिता लागू हो गई है। चौरासी विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा। ठीक दस दिन बाद 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। पर भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम सियासी दलों ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार। जानें चौरासी उपचुनाव में क्या हो रहा है?

डूंगरपुरOct 16, 2024 / 02:15 pm

Sanjay Kumar Srivastava

File Photo

Chaurasi Assembly by-election : राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान पड़ेंगे। इसके साथ ही चौरासी उपचुनाव में सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। डूंगरपुर में सांसद बनने के बाद राजकुमार रोत की खाली हुई चौरासी विधायक सीट पर उपचुनाव की रणभेरी चुनाव आयोग ने बजा दी है। अब चौसर बिछना बाकी है। मंगलवार को उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता पूरे जिले में लागू हो गई, प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। एफएसटी, वीएसटी जैसी शाखाएं सक्रिय हो गई हैं। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 13 नवंबर को मतदान होगा एवं 23 नवंबर को मतगणना के साथ ही जीत-हार की तस्वीर साफ हो जाएगी।
Chaurasi Assembly by-election

एसपी मोनिका सेन ने बताया, बॉर्डर पर सख्ती

एसपी मोनिका सेन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर 07 पुलिस बॉर्डर चेक पोस्ट, 01 एक्साइज डिपार्टमेंट चेक पोस्ट मिलाकर कुल 08 चेक पोस्ट स्थापित की गई है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan By-Election 2024 : देवली-उनियारा उपचुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, देखें Video

चौरासी में मतदान प्रतिशत के आंकड़ें

वर्ष – मतदान प्रतिशत

2018 – 77.47
2023 – 81.76
2024- ?

Chaurasi Assembly by-election
Chaurasi Assembly by-election

251 मतदान केन्द्र

उपचुनाव में 251 मतदान केन्द्र हैं। मतदाताओं के आंकड़ों के अनुसार विशेष योग्यजन 3307, फर्स्ट टाइम वोटर 11850, ट्रांसजेंडर एक है।

वर्ष – महिला – पुरुष – कुल

2018 – 118696 122627 241322

2023 – 121932 128227 250160

2024-1 – 123604 129659 253264

2024-2 2124763 130637 255401
(2018, 2023 के आंकड़े विधानसभा चुनाव के है। वहीं, 2024-1 के आंकड़े लोकसभा चुनाव के हैं तथा 2024-2 के आंकड़े विधानसभा उपचुनाव-2024 के मतदाताओं के हैं।)

यह भी पढ़ें

Video : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में बढ़ी सरगर्मियां, चौंका सकता है प्रत्याशी का नाम!

Hindi News / Dungarpur / Chaurasi by-election : चौरासी उपचुनाव के लिए बजी रणभेरी, सियासी दलों ने अभी तक नहीं खोले पत्ते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.