scriptडूंगरपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जलदाय विभाग का अधीक्षण अभियंता 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार | phed engineer arrested taking bribe of Rs 2 lakh in dungarpur | Patrika News
डूंगरपुर

डूंगरपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जलदाय विभाग का अधीक्षण अभियंता 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dungarpur ACB : एसीबी की डूंगरपुर टीम ने मंगलवार को जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं।

डूंगरपुरDec 18, 2024 / 07:09 am

Kamlesh Sharma

Dungarpur ACB
डूंगरपुर। एसीबी की डूंगरपुर टीम ने मंगलवार को जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं। अधीक्षण अभियंता ने जल जीवन मिशन योजना के बकाया बिल को पास करने की एवज में यह राशि मांगी थी।
एसीबी को दी शिकायत में परिवादी ठेकेदार ने बताया कि जल-जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत करवाए गए कार्यों के करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए के बिल बकाया चल रहे थे। इन बिलों को पास करने की एवज में अधीक्षण अभियंता ने 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग की थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के किस विभाग में होता है सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार ! ACB के पुलिस महानिदेशक ने किया बड़ा खुलासा

सत्यापन के दौरान भी एक लाख वसूले

एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी की डूंगरपुर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस रतन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया। पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह एवं अन्य ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल कछवाहा को परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी अधीक्षण अभियंता ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 1 लाख रुपए रिश्वत के रूप में वसूले थे।

Hindi News / Dungarpur / डूंगरपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जलदाय विभाग का अधीक्षण अभियंता 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो