डूंगरपुर

रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचा शिक्षक, परिवार और रिश्तेदारों को कराई हवाई सैर

डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा पंचायत समिति के रास्तापाल गांव का मामला, परिवार का सपना पूरा कराने हेलीकॉप्टर की कराई यात्रा

डूंगरपुरJan 02, 2025 / 06:36 pm

pushpendra shekhawat

डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा पंचायत समिति के रास्तापाल गांव के एक अध्यापक ने अपने सेवानिवृत्ति के दिन को यादगार बना दिया। वो हेलीकॉप्टर से अपने गांव पहुंचा। साथ ही परिवार के सदस्यों का भी हेलीकॉप्टर में यात्रा का सपना पूरा किया।
जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागांव खरपेड़ा के अद्यापक प्रेमनाथ कलासुआ बुधवार को सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद वो परिवार सहित अहमदाबाद पहुंचे। जहां से गुरुवार को अपने गांव रास्तापाल निवास स्थान पर समारोह स्थल पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर बुक करवाया। यहां से अपनी पत्नी व परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से अपने गांव पहुंचे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अलवर जिले में एक अध्यापक सेवानिवृत्ति के बाद हेलीकॉप्टर से घर पहुंचे थे।

करीब साढ़े चार लाख रुपए का खर्चा

अध्यापक प्रेमनाथ कलासुआ ने बताया की अध्यापक के पद पर रहते छुट्टियां बिताने वे गोवा, थाईलैंड सहित अन्य जगह की यात्रा हेलीकॉप्टर से किया करते थे। एक दिन परिवार के साथ बैठे थे तो पत्नी ने कहा कि आप तो हेलीकॉप्टर में बैठकर यात्रा करते है, कितना आनंद आता होगा। हमारे नसीब में ऐसा दिन कब आएगा। वो बात जहन में थी, जिसके चलते परिवार को सपना पूरा किया। यात्रा का खर्च करीब साढ़े चार लाख रुपए आया, लेकिन सुकून मिला। इधर, परिवार के हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचने पर लोगों की भीड़ जुट गई।

Hindi News / Dungarpur / रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचा शिक्षक, परिवार और रिश्तेदारों को कराई हवाई सैर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.