सुबह पहुंची टीम
एनआईए के 7 से 8 अधिकारियों की टीम दो गाड़ियों से सुबह मौलाना सलमान के घर पहुंची। यहां घर पर पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद टीम उसे सुबह 9 बजे चितरी थाने लेकर पहुंची। जहां शाम तक पूछताछ का दौर चला। सर्च ऑपरेशन में टीम को क्या मिला और उससे किस तरह की पूछताछ की गई, इस बारे में किसी प्रकार की अधिकृत जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ पाई हैं। उल्लेखनीय है कि मौलाना सलमान जैदवा पुत्र मौलाना अली मोहमद गुजरात के हिम्मतनगर के हिलोन के है। जो पिछले कुछ वर्षों से यहां रह रहे हैं। मचा हड़कंप, चला कयासों का दौर
टीम की ओर से मौलाना से पूछताछ की कार्रवाई के दौरान भीतर प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था। बस्ती के लोगों को कार्रवाई की भनक लगते ही हड़कंप मच गया। लोग मामले में तरह-तरह की चर्चाएं करते सुनाई दिए। यहां स्थानीय चीतरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार, एसआई बलभद्र सिंह, हैड कांस्टेबल दिग्विजय आदि भी जाप्ते के साथ तैनात दिखे। शाम तक पूछताछ सहित अन्य कार्रवाई के बाद टीम ने मौलाना को नोटिस भी थमाया हैं। बताया जाता है कि टीम ने गुरुवार को ही यूपी, जम्मू कश्मीर, गुजरात सहित 19 स्थानों पर छापेमारी की हैं।