डूंगरपुर

‘स्वास्थ्य-शिक्षा मित्र’ भर्ती के नाम पर ठगी का खेल

7500 रुपए मानदेय पर नौकरी का झांसा, सरपंच को बनाया नियुक्ति अधिकारी

डूंगरपुरJun 10, 2016 / 11:13 am

Ashish vajpayee

News,Latest News,Vacancy,Fraud,Medical Department,Dungarpur

स्वास्थ्य शिक्षा मित्र के पच्चीस हजार पद, साढ़े सात हजार रुपए मानदेय, दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण पात्र। युवकों को कुछ ऐसा ही सब्जबाग दिखाकर ठगी की कोशिशों का भण्डाफोड़ हुआ है। दिल्ली की एक संस्था के नाम से डूंगरपुर जिले की ग्राम पंचायतों में डाक के जरिए भर्ती का आवेदन प्रारूप व गाइड लाइन भेजी है, लेकिन यहां प्रशासनिक अधिकारियों ने ऐसी किसी भर्ती से साफ इनकार किया है और युवकों को सावधान रहने की सलाह दी है।
बांट दी प्रतियां


कई पंचायतों में सरपंचों ने बिना जांच पड़ताल के युवाओं को इन आवेदन पत्र की प्रतियां करवाकर बांट भी दी हैं।

अफसर हैरान


स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक रजनीश पण्ड्या तो भर्ती के बारे में सुनकर स्तब्ध रह गए। उन्होंने कहा कि यह कौनसी भर्ती है, हमें तो इसकी जानकारी ही नहीं।
यह है मामला


भर्ती के लिए दो पृष्ठों में गाइड लाइन व आवेदन पत्र प्राप्त पर ‘राष्ट्रीय ग्रामीण स्वच्छता अभियान’ अंकित है। हर गांव में स्वास्थ्य-शिक्षा मित्र की नियुक्ति का हवाला देते हुए आवेदन करने पर 450 रुपए का बैंक ड्राफ्ट ब्रॉडवेव इंडिया, दिल्ली के नाम से संलग्न करने की भी बात कही गई है। आवेदन पत्र में अंतिम तिथि का कोई उल् लेख नहीं है लेकिन आवेदन संस्था के दिल्ली स्थित पते पर 30 दिन के भीतर भिजवाने को कहा है। भर्ती के लिए सरपंच को नियुक्ति के लिए प्रभारी बताया गया है।
ऐसी कोई भर्ती नहीं निकाली


पंचायतें युवाओं से आवेदन नहीं भरवाएं किसी प्रकार की भर्ती नहीं निकाली गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में यदि ऐसे कोई आवेदन भरवाए जा रहे हैं तो इसकी जांच कराएंगे। सरपंच युवाओं से आवेदन नहीं कराएं।
परशुराम धानका, सीईओ, जिला परिषद, डूंगरपुर

Hindi News / Dungarpur / ‘स्वास्थ्य-शिक्षा मित्र’ भर्ती के नाम पर ठगी का खेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.