डूंगरपुर

बैनर में फोटो नहीं होने से विधायक खफा, कार्यक्रम से समर्थकों के साथ लौट गए

Dungarpur News : पंडि़त दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में बुधवार को चार मेडिकल मोबाइल युनिट आरोग्य रथ का लोकार्पण कार्यक्रम विवादों से घिर गया। कार्यक्रम स्थल पर लगे बैनर में विधायक शंकरलाल डेचा का फोटो नहीं होने पर वह खासे खफा हो गए।

डूंगरपुरNov 27, 2024 / 07:36 pm

Kamlesh Sharma

सागवाड़ा (डूंगरपुर )। पंडि़त दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में बुधवार को चार मेडिकल मोबाइल युनिट आरोग्य रथ का लोकार्पण कार्यक्रम विवादों से घिर गया। कार्यक्रम स्थल पर लगे बैनर में विधायक शंकरलाल डेचा का फोटो नहीं होने पर वह खासे खफा हो गए। अधिकारी उनको मनाने में जुटे रहे। पर, उनका गुस्सा बना रहा और वह समर्थकों के साथ कार्यक्रम ही छोड़ कर चले गए।
दरअसल, कार्यक्रम1 में मंच के पीछे बड़ा बैनर लगा था। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जेपी नड्डा, स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खिमसर, पूर्व सांसद कनकमल कटारा एवं अवंत फाउंडेशन के अध्यक्ष अवनीश त्रिपाठी का फोटो लगा हुआ था। पर, इसमें सत्तारुढ़ दल के जिले के एकमात्र सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा का फोटो नहीं था।
विधायक समारोह शुरू होने के पहले से ही पहुंच गए थे तथा अन्य अतिथियों का इंतजार कर रहे थे। विधायक डेचा भाजपा पदाधिकारियों के साथ कुर्सी पर बैठे हुए थे। तभी उनका ध्यान मंच पर लगे बैनर पर गया, जिसमें स्वयं का फोटो नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा उठकर जाने लगे।
इस दौरान बीसीएमओ डा. पंकज खांट आदि उन्हें मनाने भी लगे। पर, विधायक आयोजन स्थल से बाहर निकल गए। उनके साथ ही विधानसभा प्रभारी ताजेंग पाटीदार, चन्दनसिंह गामड़ा, नरेन्द्र गोवाडिय़ा, विक्रमसिंह आदि भी निकल गए। इसके बाद अन्य अतिथियों ने पहुंच कर आरोग्य रथ का लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें

परीक्षा दो, आपको मिल सकता है प्रधानमंत्री से मिलने का मौका

Hindi News / Dungarpur / बैनर में फोटो नहीं होने से विधायक खफा, कार्यक्रम से समर्थकों के साथ लौट गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.