प्राचार्य डा. शलभ शर्मा ने कहा कि स्वस्थ जीवन सभी का अधिकार है। इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन १४८ देशों में बीमारियों के उन्मूलन के लिए योजनाबद्ध तरीके से निर्देशित करता है, ताकि विश्व का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ जीवन यापन कर सके। अधीक्षक डा. गोकुल प्रजापति व प्रमुख चिकित्साधिकारी डा. इंद्रलाल पंचाल ने विभागीय योजनाओं तथा अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान पीसीवी टीकाकरण का भी शुभारंभ हुआ। गोष्ठी में डा. कैलाश मेघवाल, आजेश डामोर, प्रभाष भावसार, गौरव सराफ, मोनिका परमार, पीयूष सिंघवी, प्रफुल्ल बाला सहित नर्सिंग अधीक्षक सुधीर मोरिसन, मगन गदात, आजाद डायर, विमल भगोरा, नरेश जोशी, बुद्धप्रकाश,
दबोरा रोत, हेमेंद्र डामोर, पुष्पाकुमारी रोत आदि मौजूद रहे। संचालन पदमेश गांधी ने किया। आभार सुभाष रोत ने व्यक्त किया।
नाट्य प्रस्तुति से संदेश
डूंगरपुर. एमबी नर्सिंग कॉलेज डूंगरपुर में नाट्य प्रस्तुति, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी व पोस्टर प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि निदेशक कपिल आनंद थे। अध्यक्षता प्राचार्य सुनील जोशी ने की। अतिथियों ने प्रशिक्षुओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का संकल्प दिलाया। प्रश्नोत्तरी में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष विजेता रहा। इस दौरान गुंजन शर्मा, पंकज भटï्ट, गुंजन रावल, दिव्य पण्डï्या, पंकज रोत, अजय मेघवाल, तन्वी, संगीता रोत, राकेश वरहात सहित स्टाफ मौजूद था। आभार हिमांशु गर्ग ने व्यक्त किया। संचालन नर्सिंग शिक्षक अरूण ने किया।
जागरूकता रैली निकाली
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्काउट-गाइड के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर एवं रैली का आयोजन सेन्ट पॉल विद्यालय, डूंगरपुर में किया गया। पूर्णकालिक सचिव डॉ महेन्द्र के.एस. सोलंकी ने विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। नशा नहीं करने, बाल विवाह नहीं करने और न ही होने देने, कन्या भु्रण हत्या नहीं होने देने आदि का आह्वान किया। रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची। स्काउट गाइड से भरत रोत भी उपस्थित रहे।
आसपुर. विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। स्काउटर जमनालाल चौबीसा के नेतृत्व में मैराथन दौड़ राउमावि से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरी। यह महाराणा प्रताप खेल मैदान पहुंची। इससे पूर्व गोपालसिंह पंवार ने हरी झंडी दिखाई।
गलियाकोट. गरियता आदर्श पीएचसी का उद्घाटन प्रधान सूर्या अहारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता सरपंच बबली देवी डेंडोर ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत प्रसार अधिकारी बलवीर अहारी, डॉ नरहरि, शैलेंद्र जोशी थे।
इस दौरान डॉ सौरभ पाटीदार, पूर्व सरपंच माणकलाल डेंडोर, गुलाब सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रभुलाल कलाल, विनोद पंचाल, विनोद जोशी, तखत सिंह, करण सिंह, पंकज कलाल, कमलेश प्रजापत, गणपत, डायालाल प्रजापत, रणजीत सिंह, शंकरलाल रोत, कचरालाल, प्रताप यादव मौजूद रहे।
Hindi News / Dungarpur / विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विविध आयोजन