डूंगरपुर

लाइट बंद होते ही मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने किया कुछ ऐसा… पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

पुलिस के सामने भी कुछ छात्र आक्रोशित हो उठे तथा कहने लगे कि किया था हो हल्ला, तुम कौन होते हो पूछने वाले। इस पर पुलिस ( Dungarpur Police ) ने सात छात्रों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार ( Medical Students Arrested ) कर लिया है।

डूंगरपुरFeb 25, 2020 / 08:16 pm

abdul bari

Medical College Students Rage : 7 Medical Students Arrested

डूंगरपुर.
शहर से सटे थाणा क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में सोमवार रात छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी कुछ छात्र आक्रोशित हो उठे तथा कहने लगे कि किया था हो हल्ला, तुम कौन होते हो पूछने वाले। इस पर पुलिस ( Dungarpur Police ) ने सात छात्रों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार ( Medical Students Arrested ) कर लिया है।
लाइट बंद होने पर किया हंगामा ( Students Arrested )

सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित छात्रावास में सोमवार रात को खाना खाकर छात्र बेरक में सोने जा रहे थे। इस दौरान लाइट बंद हो गई। कुछ छात्रों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इन छात्रों के शराब के नशे में होने की बात भी कही जा रही है। कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। इस पर सदर थाने के हैडकांस्टेबल कारूलाल, कांस्टेबल राजेंद्र व जीप चालक दिनेश रात करीब साढ़े 12 बजे मेडिकल कॉलेज थाणा पहुंचे। वहां प्राचार्य डा. शलभ शर्मा व हॉस्टल प्रभारी डा. अजय परमार से मिलकर जानकारी ली। उत्पात मचाने वाले छात्रों से पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि लाईट बंद होने से हंगामा किया था, तुम कौन होते हो पूछने वाले? जानकारी के मुताबिक पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन छात्र आक्रोशित हो उठे।

इन्हें लिया हिरासत में

पुलिस ने सवाई माधोपुर निवासी रवि पुत्र गोवर्धन अग्रवाल, कलवट जयपुर निवासी विक्रम पुत्र रामगोपाल जाट, सीकर निवासी सुभाष पुत्र जाबरमल जाट, शाहपुरा जयपुर निवासी संजय पुत्र रामगोपाल जाट, श्रीमाधोपुर सीकर निवासी ताराचन्द पुत्र मालीराम जाट, दाउदसर चूरू निवासी ओमप्रकाश पुत्र पुणाराम जाट तथा आमेर निवासी धीरज पुत्र सरदारसिंह को शांतिभंग करने के आरोप में हिरासत में लिया। यह सभी छात्र एमबीबीएस सैकेण्ड ईयर में अध्ययनरत हैं।
यह भी पढ़ें…


सपना चौधरी के प्रोग्राम में भीड़ बेकाबू, पुलिस ने भांजी लाठियां, संचालक देते रहे भोले बाबा की कसम



CM गहलोत ने दिए रिक्तियों को शीघ्र भरने के निर्देश, कहा- ‘नियुक्तियों का इंतजार युवाओं के साथ अन्याय’

पिता ने बेटियों को नहर में दिया धक्का, स्वयं भी कूदा, एक बालिका की मौत, दूसरी की तलाश जारी

Hindi News / Dungarpur / लाइट बंद होते ही मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने किया कुछ ऐसा… पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.