पुलिस ने शव की शिनात मोदरा बड़ा उर्फ पृथ्वीपुरा निवासी मणि पुत्री शंकर पारगी के रूप में की थी। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया था। रिपोर्ट में महिला का गला घोंटने व दम घुटने से मृत्यु होना पाया गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता जानते हुए छानबीन शुरू की।
यह भी पढ़ें
बीमा क्लेम के लिए खुद की हत्या का षड्यंत्र, अपनी जगह दोस्त को ट्रक से कुचला, मौत
छानबीन के दौरान कॉल डिटेल के विश्लेषण से संदिग्ध सोहनवड़ली निवासी अमृतलाल रोत को पुलिस ने डिटेन किया और पूछताछ के दौरान अमृतलाल ने अपनी पत्नी मणि का गला घोंट कर हत्या करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने सोहन वडली निवासी अबालाल पुत्र नंगा रोत मीणा को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में एएसआई रमणलाल, बलभद्रसिंह, हैडकांस्टेबल दिग्विजय सिंह, जितेंद्रसिंह, कांस्टेबल हरेंद्रसिंह सुभाषचंद्र, साइबर सेल से हेमेंद्रसिंह एवं भव्यराज सिंह शामिल थे। यह भी पढ़ें