इसीलिए लगाई रोक
परिवहन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पत्र में कहा कि वर्तमान में परिवहन विभाग सियाम पोर्टल के जरिए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नबर प्लेट लगवा रहा है। सियाम राष्ट्रीय स्तर का पोर्टल है, जिसका इस्तेमाल हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किया जाता है। कई राज्य इस पोर्टल के जरिए नबर प्लेट लगवा रहे हैं। वाहन कंपनियां इस पोर्टल के जरिए आने वाले एप्लिकेशन के आधार पर ही नंबर प्लेट लगाती हैं। नई प्रक्रिया के तहत कई महीनों आगे के स्लॉट बुक किए जा रहे हैं और अधिक राशि की वसूली की जा रही है। यह भी पढ़ें – Good News : डिप्टी सीएम दिया कुमारी का तोहफा, पीएम मातृ वंदना योजना में 1 सितम्बर से बढ़ी राशि