डूंगरपुर

HMPV Virus Update : डूंगरपुर में चिकित्सा विभाग अलर्ट, संक्रमित शिशु के गांव में घर-घर सर्वे शुरू

HMPV Virus Update : राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि के बाद चिकित्सा विभाग एलर्ट मोड पर आ गया है। जिसके बाद संक्रमित शिशु के गांव में घर-घर सर्वे शुरू हो गया है।

डूंगरपुरJan 07, 2025 / 03:45 pm

Sanjay Kumar Srivastava

HMPV Virus Update : राजस्थान का डूंगरपुर जिला इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। पूरे प्रदेश में इस वक्त डूंगरपुर में मिले एचएमपीवी वायरस पर चर्चा हो रही है। डूंगरपुर में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है तथा संक्रमित मासूम के गांव क्षेत्र में चिकित्सा टीमों को घर-घर सर्वे के लिए तैनात कर दिया है।

मासूम की हालात स्थिर

डूंगरपुर जिले के साबला ब्लॉक अंतर्गत ढाई माह के मासूम की तबीयत खराब होने पर उसे सागवाड़ा चिकित्सालय में 22 दिसंबर को भर्ती कराया था। बच्चे में श्वसन संक्रमण के लक्षण अधिक बढ़ने पर उसकी तबीयत अधिक खराब हो गई। इस पर परिजन उसे अहमदाबाद चिकित्सालय ले गए। यहां चिकित्सकों की ओर से करवाई गई रिपोर्ट मेें बच्चा वायरस संक्रमित मिला है। मासूम की हालात स्थिर है। बच्चे को फिलहाल आइसोलेशन में रखा है। अभी तक इस बच्चे की कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा संपर्क की हिस्ट्री नहीं मिली है।

HMPV पर निगरानी व सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

नयी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को देश में मानव मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) की स्थिति की समीक्षा की और राज्यों को निगरानी तथा सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। राज्यों को सलाह दी गई है कि वायरस के संक्रमण की रोकथाम के बारे में लोगों में जागरूकता और सूचना को बढ़ाई जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें

HMPV Virus : राजस्थान में प्रमाणिक जांच के लिए 5 VRDL लैब, जाने कहां है?

Hindi News / Dungarpur / HMPV Virus Update : डूंगरपुर में चिकित्सा विभाग अलर्ट, संक्रमित शिशु के गांव में घर-घर सर्वे शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.