डूंगरपुर

Rajasthan News : खुशखबर, आयुक्त का वादा, दीपोत्सव से पहले नगर परिषद संविदा कार्मिक को मिलेगा मानदेय

Good News : डूंगरपुर नगरपरिषद के संविदा कार्मिक मायूस है। पर खुशखबर आने वाली है। आयुक्त नगर परिषद डूंगरपुर लोकेश पाटीदार ने वादा किया है कि नगर परिषद संविदा कार्मिक को दीपोत्सव से पहले भुगतान करा दिया जाएगा

डूंगरपुरOct 29, 2024 / 11:37 am

Sanjay Kumar Srivastava

Good News : डूंगरपुर दीपोत्सव का त्योहार नजदीक है। एक ओर जहां हर तरफ खुशी का माहौल हैं, वहीं नगरपरिषद के संविदा कार्मिक मायूस है। इसका कारण दो माह से वेतन भुगतान नहीं करना है। ऐसे में कार्मिक उधारी से घर चलाने को विवश है। संविदा कार्मिकों ने बताया कि वे नगर परिषद में अलग अलग पद पर ठेके पर नियुक्त है। ऐसे करीब 150 से 200 कार्मिक है। इन कार्मिकों को एजेंसी के माध्यम से खातों में भुगतान किया जाता है, लेकिन,पिछले दो माह सितंबर माह से इनका मानदेय अभी तक नहीं आया है। इसको लेकर कई बार सभापति व नगर परिषद आयुक्त से चर्चा भी की, लेकिन, अक्टूबर माह भी खत्म होने के बाद भी मानदेय नही आया है।

उधार से चल रहा घर

एक सफाईकर्मी ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि वह किराए के मकान में अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता है। पिछले कई वर्षों से ठेके पर नियुक्त है। उसका मानदेय लगभग छह हजार रुपया है। उसी मानदेय से घर चलता है। लेकिन सितंबर माह से मानदेय के ही ठिकाने नहीं है। जिससे घर चलाना मुश्किलभरा हो गया है। बाजार से उधार लेकर काम चला रहे है। पहले से मानदेय कम होने की वजह से बाजार में उधार ले रखा है।
यह भी पढ़ें

Railways : रेलवे का बड़ा बदलाव, अब पेंट्रीकार में नहीं बनेगा खाना

एजेंसी को पत्र भी लिखा

ठेका कार्मिकों को दीपोत्सव से पहले मानदेय का भुगतान करा दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित एजेंसी को पत्र भी लिखा गया हैं।
लोकेश पाटीदार आयुक्त नगर परिषद डूंगरपुर

यह भी पढ़ें

राजस्थान रोडवेज का आदेश, अनुबंधित ढाबों पर ही रोकें बस, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना

Hindi News / Dungarpur / Rajasthan News : खुशखबर, आयुक्त का वादा, दीपोत्सव से पहले नगर परिषद संविदा कार्मिक को मिलेगा मानदेय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.