इस दौरान एक कार सवार होकर कुछ युवक आए और कार से ही फायरिंग करने लगे। इस पर जितेन्द्र अपने आप को बचाने के लिए कार में दुबक गया। बदमाश दो बार फायरिंग कर भाग गए। इससे जगह-जगह से कार के कांच क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर बिछीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जगह-जगह नाकाबंदी की लेकिन आरोपियों का शनिवार तक कोई पता नहीं चला।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
वारदात के बाद पुलिस ने होटल के बाहर व आस पास क्षेत्र के सीसीटीवी के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है। वहीं पुलिस ने वारदात स्थल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद होना पाया गया है। इस पर पुलिस ने वह फुटेज अपने कब्जे में ले लिए है। वहीं शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर आरोपियों को जल्द पकडऩे का दावा किया। वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए पांच टीमों का गठन किया है जो खेरवाड़ा सहित हाइवे से सटे व गुजरात के क्षेत्रों में दबिश दे रही है।
हाइवे पर चल रहा गैंगवार
सूत्रों के अनुसार हाइवे पर शराब तस्करों के बीच गैंगवार चल रही है। इनके सदस्य एक-दूसरे पर आए दिन हमला करते है। जिस युवक पर हमला हुआ वह एक पक्ष का चालक है। इससे पहले भी मोतली मोड़ एक होटल पर हमला हुआ था।