पुलिस ने उनके मोबाइल की जांच की तो एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी की वारदात करना सामने आया। इस पर पुलिस ने सकानी निवासी ईश्वर पुत्र कचरु पाटीदार, हितेश पुत्र नाथू पाटीदार, काठडी निवासी वेलजी पुत्र खेमजी, बोडीगामा बड़ी निवासी चेतन पुत्र डायालाल , पारड़ा जानी निवासी जितेंद्र पुत्र गांगजी व तेजेंग पुत्र मणीलाल को गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस ने आरोपियों से 13 मोबाइल भी बरामद किए।
इस तरह कर थे ठगी
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोबाइल के माध्यम से एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ऐप के माध्यम से युवतियों की ऑनलाइन अश्लील फोटो अपलोड़ करते थे। इन फोटो के आधार पर संबंधित युवक द्वारा इनसे सम्पर्क करने पर वे सर्विस के नाम उससे रुपए ऐंठते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी ठगी के दौरान खाते में आने वाली राशि व काम में ली जाने वाली सिम भी दूसरे के नाम से इस्तमाल करते थे। पुलिस आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही हैं। वहीं शेष आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी हैं।