कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी करेंगे शिलान्यासधाम को टापू बनने से बचाने की कवायद1387 मीटर लंबा और 13 मीटर चौड़ा होगा पुल
डूंगरपुर•May 04, 2022 / 11:05 am•
Vinay Sompura
बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ की लागत से बनेगा हाइलेवल पुल
डूंगरपुर/साबला. वागड़ प्रयाग बेणेश्वरधाम के बारिश के दिनों में टापू में तब्दील होने की समस्या के समाधान के लिए धाम पर 132 करोड़ की लागत से हाइलेवल पुल बनना प्रस्तावित है। इसके लिए राज्य सरकार ने वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। पुल निर्माण को लेकर टेस्टिंग कार्य शुरू भी हो चुका है। आगामी 1६ मई को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस पुल का शिलान्यास करेंगे।