डूंगरपुर

डूंगरपुर जिले के नाराज किसानों की घोषणा, इस बार नहीं कराएंगे फसल बीमा

Crop Insurance : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के किसानों ने यह घोषणा की है कि पिछले साल के खरीफ-रबी फसल की बीमा क्लेम राशि अभी तक नहीं मिली है। तो इस बार हम रबी फसल का बीमा तभी करवाएंगे जब हमें पूरी बीमा क्लेम राशि मिलेगी।

डूंगरपुरDec 03, 2024 / 04:09 pm

Sanjay Kumar Srivastava

File Photo

Crop Insurance : पिछले साल के खरीफ-रबी फसल की बीमा क्लेम राशि नहीं मिलने से डूंगरपुर जिले के किसान आक्रोशित हैं। किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डूंगरपुर जिले के किसान ने कहा जब तक पिछले साल के खरीफ-रबी फसल की बीमा क्लेम राशि नहीं मिलती हैं, तब तक इस बार रबी फसल का बीमा नही करवाएंगे।

जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने मूंद रखी हैं आखें

किसान संघ के लल्लूराम पाटीदार बिजौला ने बताया कि इस साल खरीफ फसल में जिले से किसानों ने सोयाबीन, धान एवं मक्के की फसल का 45 करोड़ रुपए प्रीमियम सरकार एवं किसानों ने मिलकर सहकारी समितियों व बैंकों में फसल बीमा करने के लिए बीमा कंपनी को दिया। लेकिन किसानों की खरीफ फसल 50 से 70 प्रतिशत खराब होने पर भी किसानों को बीमा कंपनी क्लेम राशि जारी नहीं कर रही है। वहीं जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार भी कुछ ध्यान नहीं दे रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Cabinet Meeting : SC, ST की भूमि रूपांतरण प्रक्रिया हुई सरल, प्रेम चंद बैरवा ने सीएम भजनलाल को कही बड़ी बात

करोड़ों रुपए प्रीमियम तो ले रही है पर क्लेम नहीं दे रही

इस परिस्थिति में जिले के सभी किसानों ने यह निर्णय किया है कि इस वर्ष जब तक पिछली बीमा क्लेम राशि कंपनी किसानों को जारी नहीं करती है, तब तक कोई भी किसान फसल बीमा नहीं करवाएगा। किसान साथी जिस सहकारी समिति, लेप्स या बैंक से केसीसी या अन्य कृषि पर लोन लिया है, उस शाखा में जा कर इस संबंध में प्रार्थना पत्र देंगे। किसानों ने बताया कि बीमे के नाम पर कंपनी किसानों से दोनों सीजन में करोड़ों रुपए प्रीमियम ले रही है, लेकिन किसानों को बीमा क्लेम नहीं दे रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : निदेशालय का तत्काल कार्यमुक्त करने का फरमान, शिक्षकों में मची खलबली

Hindi News / Dungarpur / डूंगरपुर जिले के नाराज किसानों की घोषणा, इस बार नहीं कराएंगे फसल बीमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.