
File Photo
Crop Insurance : पिछले साल के खरीफ-रबी फसल की बीमा क्लेम राशि नहीं मिलने से डूंगरपुर जिले के किसान आक्रोशित हैं। किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डूंगरपुर जिले के किसान ने कहा जब तक पिछले साल के खरीफ-रबी फसल की बीमा क्लेम राशि नहीं मिलती हैं, तब तक इस बार रबी फसल का बीमा नही करवाएंगे।
किसान संघ के लल्लूराम पाटीदार बिजौला ने बताया कि इस साल खरीफ फसल में जिले से किसानों ने सोयाबीन, धान एवं मक्के की फसल का 45 करोड़ रुपए प्रीमियम सरकार एवं किसानों ने मिलकर सहकारी समितियों व बैंकों में फसल बीमा करने के लिए बीमा कंपनी को दिया। लेकिन किसानों की खरीफ फसल 50 से 70 प्रतिशत खराब होने पर भी किसानों को बीमा कंपनी क्लेम राशि जारी नहीं कर रही है। वहीं जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार भी कुछ ध्यान नहीं दे रही है।
इस परिस्थिति में जिले के सभी किसानों ने यह निर्णय किया है कि इस वर्ष जब तक पिछली बीमा क्लेम राशि कंपनी किसानों को जारी नहीं करती है, तब तक कोई भी किसान फसल बीमा नहीं करवाएगा। किसान साथी जिस सहकारी समिति, लेप्स या बैंक से केसीसी या अन्य कृषि पर लोन लिया है, उस शाखा में जा कर इस संबंध में प्रार्थना पत्र देंगे। किसानों ने बताया कि बीमे के नाम पर कंपनी किसानों से दोनों सीजन में करोड़ों रुपए प्रीमियम ले रही है, लेकिन किसानों को बीमा क्लेम नहीं दे रही है।
Published on:
03 Dec 2024 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
