रात्रि तीन बजे से थमी यात्रा
डूंगरपुर से बसों का जत्था लेकर प्रयागराज के लिए निकले डूंगरपुर बस एसोसिएशन के अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि डूंगरपुर से निकले जत्थों में परतापुर, गामड़ी, बडग़ी, डूंगरपुर शहर के श्रद्धालु है तथा उन्होंने प्रयागराज तथा काशी के दर्शन उपरांत गुरुवार रात्रि को अयोध्या के लिए कूच किया था। काशी और अयोध्या के मध्य लंबा जाम लगा हुआ है रात्रि करीब तीन बजे के मध्य हमारे वाहन अयोध्या एवं काशी के मध्य स्थित सुल्तानुपरा अटके हुए हैं। अयोध्या में भारी भीड़ होने से नए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जाम इतना अधिक लंबा है कि शुक्रवार शाम छह बजे तक खुल नहीं पाया है। यह भी पढ़ें