डूंगरपुर

Chorasi Bypolls: पोपट माने तो प्रधान पति ने ठोकी ताल; पेश किया नामांकन, BAP की मुश्किलें बढ़ी

चौरासी विधानसभा उपचुनाव: बीएपी के प्रदेश सह संयोजक पोपट खोखरिया की नाराजगी के बाद अब बीएपी की चिखली पंचायत समिति प्रधान के पति ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

डूंगरपुरOct 24, 2024 / 06:13 pm

Suman Saurabh

डूंगरपुर। जिले के चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती दिखाई दे रही हैं। टिकट की दावेदारी जता चुके पार्टी के प्रदेश सह संयोजक पोपट खोखरिया की नाराजगी के बाद गुरुवार को दिनभर समझाइश का दौर चला, जिसके बाद वे मान गए एवं पार्टी का पूरी तरह से समर्थन करने का ऐलान किया। वहीं दूसरी ओर बीएपी की चिखली पंचायत समिति प्रधान शर्मिला ताबियाड़ के पति बदामीलाल ताबियाड़ ने निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। बदामीलाल समर्थकों के साथ निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे एवं नामांकन पेश किया।
उल्लेखनीय है कि बीएपी ने जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली के तहत प्रत्याशी घोषित किया है। टिकट नहीं मिलने पर पोपट के समर्थकों ने नाराजगी जताई थी। जिला अध्यक्ष अनुरोष रोत ने बताया कि पार्टी की ओर से टिकट वितरण के दौरान पदाधिकारियों की नाराजगी चलती रहती है। इस बार टिकट वितरण के दौरान प्रदेश सह संयोजक पोपट खोखरिया ने नाराजगी जताई थी। इसको लेकर पार्टी के पदाधिकारी पोपट के घर गए और समझाइश की गई। इससे उनकी नाराजगी दूर हुई। इस दौरान प्रत्याशी अनिल कटारा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

इन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

बीजेपी ने चौरासी विधानसभा सीट से कारीलाल ननोमा को चुनावी मैदान में उतारा है। कारीलाल नमोमा फिलहाल सीमलवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान है। वहीं, भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने अनिल कटारा को टिकट दिया है। कांग्रेस ने इस सीट से महेश रोत को चुनावी मैदान में उतारा है। जो कि फिलहाल ग्राम पंचायत सांसरपुर से सरपंच है।
यह भी पढ़ें

हनुमान बेनीवाल ने भाई की जगह पत्नी को दिया टिकट, खींवसर से कनिका बेनीवाल लड़ेंगी चुनाव

Hindi News / Dungarpur / Chorasi Bypolls: पोपट माने तो प्रधान पति ने ठोकी ताल; पेश किया नामांकन, BAP की मुश्किलें बढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.