डूंगरपुर

Chaurasi By-Election : भाजपा-कांग्रेस जल्द खोलेंगे पत्ते, प्रत्याशी चयन को लेकर BAP में जबरदस्त विरोध, जानें क्यों

Chaurasi By-Election : चौरासी विधानसभा उप चुनाव पर उम्मीदवार को लेकर जनता में उत्सुकता है। पर अभी तक सिर्फ भारत आदिवासी पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा की है। उम्मीद है कि भाजपा और कांग्रेस जल्द अपने पत्ते खोलेंगे।

डूंगरपुरOct 21, 2024 / 02:39 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Chaurasi By-Election : डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा उप चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने सक्रियता बढ़ा दी है। बीएपी ने जहां प्रत्याशी तय कर दिया है। वहीं, भाजपा और कांग्रेस वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। उसी बीच बीएपी में टिकट लेकर दावेदारी जता चुके पोपट खोखरिया की ओर से करावाड़ा में आयोजित बैठक में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। हालांकि, खोखरिया ने चुनाव लड़ने को लेकर किसी भी तरह के स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं। लेकिन, भीतरखाने में कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इधर, प्रदेश के सात विधानसभाओं में हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने जहां छह सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं। वहीं, चौरासी में फिलहाल उम्मीदवार तय नहीं किया है। वहीं, कांग्रेस ने भी संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को सीमलवाड़ा में हो रही बैठक के बाद अंतिम निर्णय पार्टी लेगी। उल्लेखनीय है कि नामांकन प्रक्रिया शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं तथा 25 अक्टूबर तक यह प्रक्रिया चलेगी। ऐसे में अब नामांकन दाखिले को लेकर पांच दिन ही शेष हैं।

‘आगे की रणनीति करेंगे तय’

धंबोला. चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय आदिवासी पार्टी में नाराज कार्यकर्ता पोपट खोखरिया ने अपने निवास पर विधानसभा क्षेत्र की कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में खोखरिया ने कहा कि पार्टी में 2013 से कार्य कर रहा हूं। इसके बावजूद चयन कमेटी ने टिकट नहीं दिया है। बैठक में कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए चयन कमेटी से एक बार फिर वार्तालाप कर सर्व सहमति से प्रत्याशी के तौर पर पोपट खोखरिया को मैदान में उतारने पर चर्चा की। बैठक में चौरासी विधानसभा के 99 गांवों से कार्यकर्ता शामिल हुए थे। खोखरिया ने बताया कि बैठक में चयन कमेटी से मिलना तय किया है। इसके बाद भी चयन कमेटी कोई निर्णय नहीं लेती है, तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan by-election : हॉट सीट दौसा में किरोड़ीलाल मीना के भाई से कौन कांग्रेसी उम्मीदवार करेगा मुकाबला! जानें

जल्द करेंगे उम्मीदवार घोषित

चौरासी उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की भावना प्रदेश संगठन तक पहुंचा दी है। मुख्यमंत्री प्रदेश में नहीं थे। ऐसे में टिकट फाइनल नहीं हो पाई थी। पर, अब सीएम आ गए हैं। प्रत्याशी के नाम की घोषणा प्रदेश से ही होगी। जल्द ही प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा।
हरीश पाटीदार, जिलाध्यक्ष, भाजपा

यह भी पढ़ें

राजस्थान उपचुनाव के बीच BAP इस राज्य में भी लड़ेगी चुनाव, 9 उम्मीदवारों का किया एलान

अब कुछ नहीं होना है….

चौरासी उपचुनाव को लेकर बीएपी की ओर से प्रत्याशी का चुनाव वोटिंग करके किया गया है। इसको लेकर पूरी चौरासी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने वोटिंग की थी। वोटिंग में सबसे अधिक वोट अनिल कटारा को वोट मिले थे और उस आधार पर उसको प्रत्याशी बनाया गया है। अब किसी के विरोध करने से कुछ नहीं हो सकता है। वहीं, पोपट खोखरिया भ्रम पाल रहे है कि चौरासी की जनता उनको पसंद करती है। यदि पसंद करती, तो उनको अधिक वोट मिलते।
रमेश मईड़ा, प्रदेश अध्यक्ष, BAP

यह भी पढ़ें

Rajasthan bypoll : हॉट सीट सलूम्बर पर BJP ने खेला इमोशनल कार्ड, जानें शांता देवी मीना कौन हैं?

युवा को उतारेंगे मैदान में

पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सोमवार को बैठक हो रही है। कांग्रेस पार्टी पूरे जोश में हैं। चौरासी में किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है। नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के पहले ही सर्वसहमति से प्रत्याशी उतार देंगे। पार्टी इस बार युवा को मैदान में उतार कर चुनाव लड़ेगी। किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं दिया जाएगा। कोई कांग्रेस को समर्थन देना चाहेगा, तो उसका स्वागत है।
वल्लभराम पाटीदार, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

यह भी पढ़ें

Rajasthan Assembly By-election : गठबंधन पर राजकुमार रोत का नया दांव, कांग्रेस को दिया बड़ा ऑफ़र

कांग्रेस ने बुलाई की बैठक

चौरासी विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सोमवार सुबह 11 बजे सीमलवाड़ा में एक होटल में बुलाई है। जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि उप चुनाव के लिए एआईसीसी से नियुक्त प्रभारी रुत्विक मकवाना व पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, मांगीलाल गरासिया, मावली विधायक पुष्कर डांगी, कोटा विधायक चेतन पटेल, इंटक नेता जगदीशराज श्रीमाली, संभाग प्रभारी हंगामीलाल मेवाड़ा, जिला प्रभारी गोपालकृष्ण शर्मा आदि की उपस्थिति रहेगी। बैठक में पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें

उपचुनाव में बड़ा अपडेट, भाजपा ने 6 प्रत्याशियों की जारी की पहली सूची, देखें Video

Hindi News / Dungarpur / Chaurasi By-Election : भाजपा-कांग्रेस जल्द खोलेंगे पत्ते, प्रत्याशी चयन को लेकर BAP में जबरदस्त विरोध, जानें क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.