डूंगरपुर

राजस्थान में गृहणियों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने इस बड़ी योजना का प्रदेश में लांच किया वर्जन 2.0

गांवों में लकड़ी और कोयलों के बूते चूल्हा-चौका संभाल रही गृहणियों के लिए खुश खबर है। केन्द्र सरकार ने प्रदेश चुनावों में मिली रिकार्ड जीत तथा अगले वर्ष हो रहे केन्द्र के चुनावों में अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-02 लॉच की है। इस योजना के तहत अब तक वंचित रहे लाभान्वित हो सकेंगे।

डूंगरपुरDec 17, 2023 / 02:52 pm

Akshita Deora

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0: गांवों में लकड़ी और कोयलों के बूते चूल्हा-चौका संभाल रही गृहणियों के लिए खुश खबर है। केन्द्र सरकार ने प्रदेश चुनावों में मिली रिकार्ड जीत तथा अगले वर्ष हो रहे केन्द्र के चुनावों में अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-02 लॉच की है। इस योजना के तहत अब तक वंचित रहे लाभान्वित हो सकेंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवारों को जिले सहित प्रदेश भर में शनिवार से लॉच हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत होने वाले शिविरों तथा ऑनलाइन आवेदन करने होंगे।

यह है योजना
आजादी के सात दशक बाद भी अब तक कई परिवार खासकर गांवों में कई परिवार अब भी चूल्हों पर लकड़ी एवं केरोसीन आदि के माध्यम से धूएं में खपते हुए ही अपना रसोई का कार्य करते हैं। इससे महिलाएं कई श्वसन संबंधित बीमारियों से भी ग्रस्त होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार ने वर्ष 2016 में उज्ज्वला योजना लॉच की थी। इसके तहत गरीब और निम्न आय वर्ग से आने वाली महिलाओं को भी एलपीजी सिलेण्डर मय चूल्हा, गैस पाइप लाइन, रेग्यूलेटर आदि नि:शुल्क दिया जाता है। लेकिन, यह योजना निश्चित समय के लिए आई थी। पर, एक बार फिर केन्द्र सरकार ने यह योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 02 के नाम से लॉच की है।

यह भी पढ़ें

UGC ने जारी किए नए आदेश, अब शिक्षकों को करने होंगे ये दो जरूरी टेस्ट पास




यह किए बदलाव
योजना के तहत कोई भी परिवार आवेदन कर सकता है। संबंधित एलपीजी वितरक संबंधित परिवार के ऑनलाइन पोर्टल पर वैद्यता संबंधित अपडेशन प्राप्त कर सीधे ही कनेक्शन देंगे। सब्सिडी आदि सीधे ही उपभोक्ता के बैंक खाते में प्राप्त होंगी। इससे पूर्व केवल बीपीएल परिवार ही मान्य था।

डूंगरपुर में इतने है वंचित
विभागीय जानकारी अनुसार डूंगरपुर जिले में करीब साढ़े चार लाख परिवार हैं। इनमें से मोटे-मोटे साढ़े तीन लाख से अधिक परिवारों के पास एलपीजी गैस कनेक्शन हैं। करीब 65 से 70 हजार परिवार ही गैस कनेक्शन से वंचित है। प्रशासन, विभाग एवं गैस एजेंसियों का ध्येय है कि वंचित परिवारों को इस चरण में हर हाल में कनेक्शन जारी किए जाए।

ये आ रही है दिक्कत
प्रथम चरण में भी गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन दिए गए। लेकिन, पहली बार नि:शुल्क गैस सिलेण्डर मिलने के बाद अधिकांश परिवारों ने गैस सिलेण्डर रिफिल ही नहीं करवाए। उनका कहना था कि गैस सिलेण्डर के दाम इतने अधिक है कि वह उनकी पहुंच से ही बाहर है। इसके चलते अधिकांश परिवारों के घरों में यह गैस चूल्हे कौनों में रख दिए।
यह भी पढ़ें

Good News: स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, UGC ने ऐसे बढाए जॉब के अवसर



अधिकारी ने कहा..
प्रथम चरण में बड़ी संख्या में परिवारों को लाभान्वित किया था। अब द्वितीय चरण में आमजन से आह्वान किया जा रहा है कि वह अपनी पात्रता को देखते हुए तय समयावधि में एलपीजी गैस कनेक्शन प्राप्त करें।
– विपिन जैन, जिला रसद अधिकारी, डूंगरपुर

यह दस्तावेज लेकर जाना होगा…
महिला मुखिया सहित परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
राशन कार्ड बैंक डायरी
महिला के दो फोटो जाति प्रमाण-पत्र मोबाइल नम्बर
(आवेदन करते समय उपभोक्ता की पात्रता की जांच होगी। इस दौरान महिला सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य होगी। साथ ही परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम से गैस कनेक्शन होने पर पात्रता रद्द हो जाएगी।)

Hindi News / Dungarpur / राजस्थान में गृहणियों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने इस बड़ी योजना का प्रदेश में लांच किया वर्जन 2.0

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.