डूंगरपुर

भाईदूज के दिन निकली भाइयों की शवयात्रा को देखकर रोती रही बहनें, गांव में छाया मातम, 2 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

Accident News: मृतक मयुर की चार बहन और राजेश की एक बहन है। ऐसे में भाई दूज के दिन ही भाइयो के शवयात्रा निकलते ही बहनों का रो-रो कर बूरा हाल हो रहा था।

डूंगरपुरNov 04, 2024 / 11:50 am

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: भाई बहिन के अटूट स्नेह के पर्व भाईदूज के दिन ही बहिनो के भाईयो की शवयात्रा साबला से बेणेश्वरधाम तक निकली। इस पर सर्व समाजजन आंखों से अश्रुधारा बह निकली। मृतक राजेश पुत्र दिनेश कलाल व मयुर टेलर पुत्र शान्तिलाल टेलर दोनों के शव बांसवाड़ा से साबला करीब 12 बजे एबुलेंस वाहन से पहुंचते ही परिवारजनों के साथ रिश्तेदारों का विलाप टूट पड़ा। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारजनों को सांत्वना बंधाई। वहीं, ईशान जैन पुत्र दिलीप जैन को बांसवाडा से उदयपुर के लिए रेफर किया। गौरतलब है कि ईशान जैन, मयूर टेलर व राजेश कलाल तीनों मित्र बांसवाड़ा से साबला कार से आ रहे थे। इस बीच चिडियावासा के निकट करीब 30 फ़ीट ऊँचाई के पुल से नदी में कार गिर गई। इससे दो युवाओं की डूबने से मौत हो गई।
वही, जैन घायल हो गया। राजेश कलाल के डेढ़ साल का एक ही पुत्र है। वहीं, मयुर टेलर के नौ माह का ही पुत्र है। ऐसे में दोनों मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया है। मृतक मयुर की चार बहन और राजेश की एक बहन है। ऐसे में भाई दूज के दिन ही भाइयो के शवयात्रा निकलते ही बहनों का रो-रो कर बूरा हाल हो रहा था। शवयात्रा निकलने से पूर्व पूरे बाजार बंद रहे।
यह भी पढ़ें

खत्म हुआ परिवार: मां के साथ उठी 2 बच्चों की अर्थियां, परिवार में मचा कोहराम, नहीं जले चूल्हे, बाजार भी बंद

Hindi News / Dungarpur / भाईदूज के दिन निकली भाइयों की शवयात्रा को देखकर रोती रही बहनें, गांव में छाया मातम, 2 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.