Monsoon Seasonal Illness : मानसून के मौसम में फैलती है खतरनाक बीमारियां, जानिए कारण और बचाव के तरीके
दांत निकलनाअधिकतर बच्चे अपने मुंह में उंगली तब डालते हैं जब उनके दांत निकल रहे होते हैं। बच्चों के दांत निकलते समय उनके मसूड़ों में खुजली होती है। ऐसे में अंगुली मुंह में लेने से मसूड़ों पर दबाव पड़ता है जिससे बच्चे को राहत मिलती है। इसी वजह से बच्चे मुंह में उंगली डालना शुरू कर देते हैं।
Kantola Benefits : बॉडी स्किन को चमका देती है कंटोला की सब्जी, जानिए इसके और भी फायदे
भूख लगनाभूख लगने पर भी बच्चे अक्सर अपने मुंह में अंगुली डालते हैं। अगर आपका बच्चा भी लगातार ऐसा कर रहा है तो समझ जाएं उसे भूख लगी है।
Jamun Seeds Use: जामुन खाकर फेंके नहीं गुठलियां, जानिए कितने सारे हैं इनके फायदे
नींद आने परबच्चे अक्सर सोने से पहले अपने मुंह में उंगली डालने लगते हैं। ऐसा करने से उन्हें आराम मिलता है और वो अच्छी नींद ले पाते हैं।