bell-icon-header
रोग और उपचार

नया खतरा: Type 3 Diabetes, धीरे-धीरे खत्म करता है याददाश्त, कैसे पहचाने शुरुआती लक्षण

Type 3 Diabetes : बिगड़ रही जीवनशैली व असंतुलित भोजन से युवाओं में टाइप 3 डायबिटीज का नया खतरा मंडरा रहा है।

जयपुरJun 19, 2024 / 10:32 am

Manoj Kumar

Type 3 Diabetes

भीलवाड़ा . बिगड़ रही जीवनशैली व असंतुलित भोजन से युवाओं में टाइप 3 डायबिटीज का नया खतरा मंडरा रहा है। ज्यादातर युवा और प्रौढ़ में इसके लक्षण पाए गए। इस डायबिटीज में दिमाग प्रभावित होता है। याददाश्त से जुड़ी बीमारी डिमेंशिया का खतरा बढ़ता है। पिछले डेढ़ माह में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल आए सौ मरीजों की जांच के बाद शोध में टाइप 3 मधुमेह पाया गया। खास बात यह है कि इन मरीजों की शिकायत याददाश्त को लेकर ही थी।

युवाओं और प्रौढ़ में बढ़ रही डायबिटीज टाइप 3 बीमारी Type 3 diabetes is increasing among young and old people

इनमें अधिकतर का मधुमेह बढ़ा हुआ आया। इनमें याददाश्त से जुड़ी बीमारी डिमेंशिया का खतरा बढ़ा हुआ था। डिमेंशिया का संबंध इंसुलिन से है।
मस्तिष्क में इंसुलिन रेजिस्टेंस (प्रतिरोध) पैदा होने की वजह से न्यूरॉन्स ग्लूकोज का पर्याप्त इस्तेमाल नहीं होने से याददाश्त घटने लगती है। इसलिए इसे टाइप थ्री डायबिटीज नाम दिया है। उनकी दोबारा जांच करा दवा लेने व जीवन शैली व खानपान में बदलाव की सलाह दी गई।

ऐसे पहचाने शुरुआती टाइप 3 डायबिटीज के लक्षण… Identify Early Signs of Type 3 Diabetes

डॉक्टरों ने बताया कि मरीज में लोगों के नाम, चेहरा, जगहों और घटनाओं को याद रखने की क्षमता घटना इसके शुरुआती लक्षण है। आसान कामों को करने में समस्या होना, जानकारी होने के बावजूद निर्णय लेने में कठिनाई होना, व्यक्तित्व में अचानक बदलाव होने लगता हैं।
जागरुकता और जीवनशैली में सुधार की जरूरत

आउटडोर में प्रतिदिन 10 से 12 मरीज जांच में मधुमेह ग्रसित निकल रहे हैं। यह चिंताजनक है। इनमें अधिकांश में टाइप थ्री के लक्षण पाए गए। याददाश्त कम होना इसका बड़ा लक्षण है। इससे बचाव के लिए जीवनशैली में सुधार की जरूरत है। इस संबंध में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। डॉ. अ

संबंधित विषय:

Hindi News / Health / Disease and Conditions / नया खतरा: Type 3 Diabetes, धीरे-धीरे खत्म करता है याददाश्त, कैसे पहचाने शुरुआती लक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.