scriptपेट के निचले हिस्से में दर्द और यूरिन में जलन का कारण हो सकता है प्रोस्टेट इंफेक्शन, इन लक्षणों से करें पहचान | Stomach pain, burning urine, symptoms, causes of prostate infection | Patrika News
स्वास्थ्य

पेट के निचले हिस्से में दर्द और यूरिन में जलन का कारण हो सकता है प्रोस्टेट इंफेक्शन, इन लक्षणों से करें पहचान

यूरिन (Urine) करते समय जलन (Urine burning Sensetion) के साथ पेटे के निचले हिस्से में दर्द (Lower abdominal pain) बने रहना और साथ में बुखार (Fever) होना पुरूषों में प्रोस्टेट इंफेक्शन का संकेत (Prostate infection Symptoma) हो सकता है।

Apr 08, 2022 / 03:15 pm

Ritu Singh

prostate_infection.jpg
प्रोस्‍टेट ग्रंथी एक तरह का टयूब है जो यूर‍िन को ब्‍लैडर से यूरेथ्रा की तरफ ले जाती है। कई बार इसमें बैक्टिरिया या अन्‍य कारणों से इंफेक्‍शन हो सकता है। प्रोस्टेट इंफेक्शन होने पर इसके लक्षण तुरंत शरीर देने लगता है, लेकिन यूरिन इंफेक्शन जैसे ही संकेज इसके होने के कारण शुरुआत में यह पकड़ में नहीं आता। बता दें कि प्रोस्टेट इंफेक्शन से प्रोस्टेट कैंसर नहीं होता और न ही खतरा होता है, लेकिन इंफेक्शन बढ़ने से परेशानी गंभीर हो सकती हैं। इसलिए इसके संकेतों को पहचानकर तुरंत इलाज शुरू कर देना चाहिए।
प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन को ही प्रोस्‍टेट कैंसर न समझें, क्योंकि इंफेक्शन होना कॉमन बात है। प्रोस्टेट इंफेक्शन के लक्षण अलग होते हैं, जबकि प्रोस्‍टेट कैंसर होने पर आपको यूर‍िन पास करना ही मुश्किल हो जाता है। साथ ही लोअर बैक में पेन बहुत गंभीर रूप ले लेता है। तो चलिए सबसे पहले प्रोस्टेट इंफेक्शन के बारे में जानें।
प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन के लक्षण -Symptoms of a prostate infection

1. प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन होने पर यूर‍िन पास करते समय जलन महसूस होता है, यूरिन की आखिरी बूंद निकलते समय परेशान ज्यादा होती है।

2. प्रोस्‍टेट संक्रमण के दौरान मीरज का मन हमेशा मिचलाता रहता है और कई बार उसे उल्टियां भी होती हैं।
3. प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन में बॉडी पेन बना रहता है।

4. बुखार या ठंड लगने जैसे लक्षण प्रोस्टेट इंफेक्शन में नजर आते हैं।

5. लोअर बैक या एब्‍डॉम‍िन पेन की समस्‍या भी प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन के लक्षण हैं।
प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन क्‍यों होता है? (Causes of prostate infection)
प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन के होने के एक नहीं कई कारण हो सकते हैं। बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन के साथ ही कई बार प्रोस्‍टेट बढ़ने से भी ये समस्या होती है। अगर प्रोस्‍टेट ग्‍लैंड में चोट लग जाएं या एसटीडी हो तो भी इंफेक्शन होता है। इतना ही नहीं कई बार किसी सर्जरी में यूर‍िन पास करने के ल‍िए लगए गए कैथेटर से भी इंफेक्‍शन हो सकता है।
प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन होने की पुष्‍टी कैसे होगी? (How will a prostate infection is diagnosed)
प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन का पता संकेतों के आधार पर लगने के बाद फ‍िजि‍कल वेरिफिकेशन और कुछ टेस्ट किए जाते हैं। प्रोस्टेट कैंसर के जोखिम से बचने के लिए बायोप्‍सी भी कराई जाती है। साथ ही ब्‍लड टेस्‍ट के जर‍िए भी इंफेक्‍शन का पता लगाया जाता है। इसके अलावा प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन का पता लगाने के ल‍िए अल्‍ट्रासाउंड क‍िया जाता है। प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन से बचने के ल‍िए आपको एल्‍कोल, कैफीन, तेल या म‍िर्च-मसाले वाला खाने से परहेज करना होता है।
प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन का इलाज (Treatment of prostate infection)

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News/ Health / पेट के निचले हिस्से में दर्द और यूरिन में जलन का कारण हो सकता है प्रोस्टेट इंफेक्शन, इन लक्षणों से करें पहचान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो