नाक से खून आना, शारीरिक कमजोरी, तेज बुखार के साथ ठंड लगना, हड्डियों व जोड़ों में तेज दर्द, कम शारीरिक गतिविधि के बावजूद अधिक थकान, कान के पास गिल्टियों में सूजन व रात में सोते समय पसीना आना।
ज्यादातर मामलों में वजह अज्ञात है। लेकिन कुछ मरीजों में बेंजीन कैमिकल वाली चीजों (डाई, डिटर्जेंट, दवा) के ज्यादा संपर्क में आने, धूम्रपान, पहले से कैंसर का इलाज लेने या फैमिली हिस्ट्री हो तो भी यह हो सकता है।
बोनमैरो में बनने वाली श्वेत व लाल रक्त कणिकाओं में यदि कैंसर ट्यूमर बनते हैं तो रक्तसंचार के दौरान ये फैलने लगते हैं। ब्लड कैंसर की शुरुआती स्टेज में कैंसर ट्यूमर एक जगह बढ़ता है लेकिन इलाज के अभाव में ये रक्त में मिलकर अन्य अंगों की स्वस्थ कोशिकाओं से जुड़कर फैलने लगते हैं।
सीबीसी (कम्प्लीट ब्लड काउंट) जांच कर रोग का पता लगाते हैं। बोनमैरो बायोप्सी करके भी रोग की पहचान करते हैं। ध्यान रखें
समय से उठें, सोएं व प्रोटीनयुक्त डाइट लें। रोज एक घंटा वॉक जरूर करें ताकि शरीर एक्टिव बना रहे व थकान की स्थिति न बने। पानी भरपूर पीएं। अतिरिक्त नमक न लें।