रोग और उपचार

रिपोर्ट में दावा, रनिंग हो सकता है घातक, हिप और घुटनों में ऑस्टियोआर्थराइटिस का खतरा!

ऑस्टियोआर्थराइटिस हाथ, हिप्स और घुटनों में होता है। जो बेहद पेनफुल बीमारी है। यह ज्वाइंट या जोड़ों की बीमारी है। जिसको वीयर एंड टीयर आर्थराइटिस भी कहा जाता हैं। इस बीमारी में जोड़ों के बीच में मौजूद कार्टिलेज टूटने या फटने लगते हैं। इसके टूटने से अंदर की हड्डियों में बदलाव होने लगता है जो समय के साथ बेहद खतरनाक हो जाता है।

Jun 23, 2023 / 11:33 am

Jyoti Kumar

ऑस्टियोआर्थराइटिस हाथ, हिप्स और घुटनों में होता है। जो बेहद पेनफुल बीमारी है। यह ज्वाइंट या जोड़ों की बीमारी है। जिसको वीयर एंड टीयर आर्थराइटिस भी कहा जाता हैं। इस बीमारी में जोड़ों के बीच में मौजूद कार्टिलेज टूटने या फटने लगते हैं। इसके टूटने से अंदर की हड्डियों में बदलाव होने लगता है जो समय के साथ बेहद खतरनाक हो जाता है। इस वजह से सूजन, स्टीफनेस और बेपनाह दर्द होता है जो धीरे-धीरे और दर्दनाक बन जाता है। लोगों का यह मानना है कि दौड़ने से हिप्स और घुटनों में ऑस्टियोआर्थराइटिस का खतरा बढ़ जाता है।

 

यह भी पढ़ें

गैस की समस्या का परमानेंट इलाज है ये 6 योग आसन , डिप्रेशन, एंग्जायटी और स्ट्रेस में भी मिलेगा लाभ

एक्सपर्ट के अनुसार, 21 किलोमीटर से 42 किलोमीटर तक की रनिंग फायदेमंद है। रनिंग फिटनेस को मैंटेन रखने के शानदार टूल है लेकिन रनिंग से न्यूकमर और लोगों में इंज्यूरी को लेकर अनिश्चितता बनी रहती है। एक्सपर्ट के अनुसार इस विषय को लेकर 25 से ज्यादा रिसर्च हुई है। जिसके अनुसार आमतौर पर रनिंग करने से हिप्स और घुटनों में सूजन नहीं होती है। रनिंग से तो घुटनों और हिप्स के डैमेज होने से रक्षा होती है। इसलिए जो लोग नियमित रूप से रनिंग करते हैं उनमें न्यूकमर की तुलना में ऑस्टियोआर्थराइटिस का खतरा बहुत कम होता है।

अगर सप्ताह में 21 किलोमीटर से 42 किलोमीटर तक दौड़ लगाया जाए तो इससे हिप्स और घुटनों में ऑस्टियोआर्थराइटिस का खतरा नहीं होता है। लेकिन इससे ज्यादा यानी अगर सप्ताह 92 किलोमीटर तक रनिंग करते हैं तो थोड़ा बहुत खतरा हो सकता है।

knee_injury.jpg

जर्नल ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड स्पोट् र्स फिजिकल थेरेपी के अध्ययन के अनुसार यदि कम समय के लिए मॉडरेट रनिंग करते हैं यानी सप्ताह में 20-25 किलोमीटर तक दौड़ लगाते हैं तो इससे कूल्हे और जोड़ों में कार्टिलेज और मजबूत होता है। इससे कोई खास खतरा नहीं है लेकिन इससे ज्यादा की रनिंग या बहुत दिनों तक रनिंग इंज्यूरी के जोखिम को बढ़ा सकती है। एक अध्ययन में पाया गया कि जो लोग मनोरंजन के तौर पर रनिंग करते हैं, उनमें हिप्स और घुटनों में ऑस्टियोआर्थराइटिस का जोखिम 3.5 प्रतिशत होता है जबकि जो लोग ज्यादा दौड़ते हैं उनमें ऑस्टियोआर्थराइटिस का जोखिम 13.3 प्रतिशत और न्यूकमर रनर्स में इसका खतरा 10.2 प्रतिशत तक रहता है।

 

यह भी पढ़ें

पीठ दर्द से छुटकारा पाने के लिए करें उत्तान मंडूकासन, जानिए करने का तरीका और इसके फायदे



एक्सपर्ट के अनुसार रनिंग आमतौर पर ओवरऑल हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है लेकिन इसमें इंज्यूरी का खतरा भी रहता है। इसलिए रनिंग का अभ्यास जरूरी है। पहले धीरे-धीरे इसकी शुरुआत करनी चाहिए और बहुत ज्यादा रनिंग नहीं करनी चाहिए।

Hindi News / Health / Disease and Conditions / रिपोर्ट में दावा, रनिंग हो सकता है घातक, हिप और घुटनों में ऑस्टियोआर्थराइटिस का खतरा!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.