यह भी पढ़ें
Mobile फोन में कार्टून देखने से खराब हो सकती हैं बच्चों की आंखें, ऐसे करें बचाव
आपको बता दें कि मानसून के सीजन में कुछ बीमारियां केवल सही खानपान से कुछ समय में खुद ही ठीक हो जाती है और कुछ ठीक होने में काफी समय लगाती हैं, जिसमें कई बार डॉक्टर और हॉस्पिटल तक के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। बीमारियों पर किसी का बस नही होता है, लेकिन कुछ सावधानियां बरतने से आप अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं— यह भी पढ़ें
Food Diet in Monsoon: मानसून के मौसम में आपको अस्पताल पहुंचा सकती हैं ये 4 चीजें, आज ही छोड़ दें खाना
मानूसन के मौसम में होने वाली बीमारियां (Monsoon Seasonal Illness)मानसून के मौसम जगह जगह पानी भरने से डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया के मच्छर कई बीमारियां फैलाते हैं जैसे हैजा, टाइफाइड, पेट में इंफेक्शन, डायरिया और हेपेटाइटिस ए जैसी बीमारियां जो आमतौर पर दूषित पानी और खाने के कारण फैलती हैं।
यह भी पढ़ें
डेंगू बुखार में कभी नहीं गिरेगी Blood Platelets, तुरंत पीएं इन 2 पौधों के पत्तों का रस
मानसून में बीमारियों से बचाव के उपाय– मौसमी वायरल से पीड़ित रोगी से दूरी बनाए रखें।
– गंदगी वाली जगहों में नहीं जाएं और साफ सफाई का ख्याल रखें।
– उबला हुआ पानी पाएं और हेल्दी खाना खाएं।