scriptHigh Cholesterol Symptoms : अगर आपके शरीर के इन हिस्सों में हेयर लॉस हो रहा है तो आपका कोलेस्ट्रॉल हाई हो सकता है | high cholesterol symptoms hair loss toes feet or legs | Patrika News
रोग और उपचार

High Cholesterol Symptoms : अगर आपके शरीर के इन हिस्सों में हेयर लॉस हो रहा है तो आपका कोलेस्ट्रॉल हाई हो सकता है

High Cholesterol Symptoms :कोलेस्ट्रॉल का लेवल यदि शरीर में बढ़ जाता है तो शरीर को अनेकों दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं जैसे कि हार्ट से जुड़ी समस्याओं से लेकर आपके बॉडी में अलग-अलग प्रकार कि दिक्कतें आ सकती हैं,ऐसे में आपको जानना चाहिए कि यदि आपके बॉडी के इन हिस्सों से हेयर लॉस हो रहे है तो आपका कोलेस्ट्रॉल हाई होने का संकेत भी हो सकता है।

Jul 13, 2023 / 10:37 am

Manoj Kumar

high-cholesterol.jpg

High Cholesterol Symptoms

High Cholesterol Symptoms : कोलेस्ट्रॉल का लेवल यदि शरीर में बढ़ जाता है तो शरीर को अनेकों दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं जैसे कि हार्ट से जुड़ी समस्याओं से लेकर आपके बॉडी में अलग-अलग प्रकार कि दिक्कतें आ सकती हैं,ऐसे में आपको जानना चाहिए कि यदि आपके बॉडी के इन हिस्सों से हेयर लॉस हो रहे है तो आपका कोलेस्ट्रॉल हाई होने का संकेत भी हो सकता है।
High Cholesterol Symptoms : आजकल कि लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि शरीर में कोई न कोई परेशानी लगी ही रहती है उसमें ये हाई कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की परेशानी भी शामिल है, यदि शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने लगता है तो आपको अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे दिल से जुड़ी समस्याएं, इम्युनिटी का कमजोर हो जाना आदि। लेकिन आप सोंच रहे कि यदि शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाता है तो इसका पता कैसे लगाया जा सकता है ऐसे में हम आपको इन कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगें जो यदि आपके शरीर में भी दिखते हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि ये कोलेस्ट्रॉल के लेवल के बढ़ने के कारण भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

ये 5 समर स्पेशल ड्रिंक्स दूर भगाएंगे डायबिटीज, डायबिटिक पेशेंट्स के लिए वरदान है ये ड्रिंक्स



Pain in the back of the neck and head and rapid hair loss गर्दन व सिर के पीछे वाले हिस्से में दर्द होना व बालों का तेजी से झड़ना
यदि आपको कई दिन से ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं कि आपके सिर दर्द के साथ-साथ साथ पीठ में दर्द बना हुआ है और वहीं बाल भी तेजी से गिर रहे हैं तो ऐसे में आपको सतर्कता बरतने कि जरूरत होती है क्योंकि ये एक ऐसा लक्षण हो सकता है जो आपको बताता है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल तेजी से बढ़ा हुआ है जिसे कम करने कि आवश्य्कता है। यदि आपको ऐसे लक्षण कई दिन से नजर आ रहे हैं तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाएँ और कोलेस्ट्रॉल की सही तरीके से जांच कराएं।

यह भी पढ़ें

ऐसे 5 सेहतमंद नाश्ते , जो वजन घटाने में करेगें आपकी मदद



Itching and pain in hands हाथों में खुजली होना व दर्द होना
क्या आपको पता है कि यदि आपके हाँथ में से हल्के-हल्के रोएं अपने आप भी निकल रहे हैं या हांथों में लगातार खुजली या दर्द बना हुआ है तो इसका कारण बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल भी हो सकता है, ये एक ऐसा लक्षण होता है जिसको लोग आमतौर पर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन आपको ऐसे लक्षणों को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये एक प्रकार का संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बहुत ही ज्यादा बढ़ा हुआ है और इसे कम करने कि बेहद जरूरत है। आप डॉक्टर के पास जा सकते हैं कोलेस्ट्रॉल के लेवल की जांच भी आप करवा सकते हैं। ताकि बाद में आपको दिक्कत का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें

एफडीए की रिपोर्ट : टाइप 1 मधुमेह रोगियों को अब रोजाना नहीं लगवाना पड़ेगा इंसुलिन का इंजेक्शन



Yellow growth on eyelids पलकों पर पीले रंग की ग्रोथ होना
यदि आपके पलकों में भी पीले रंग की ग्रोथ हो रही है तो ऐसे में ये संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बहुत ही ज्यादा बढ़ा हुआ है, वहीं ये ग्रोथ इस बात का भी संकेत देता है कि आपके खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत ही ज्यादा हो गई है जिसे आपको बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए वहीं आपको डॉक्टर के पास भी तुरंत जाना चाहिए।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Disease and Conditions / High Cholesterol Symptoms : अगर आपके शरीर के इन हिस्सों में हेयर लॉस हो रहा है तो आपका कोलेस्ट्रॉल हाई हो सकता है

ट्रेंडिंग वीडियो