शाम होते ही बंद कर दें दरवाजे-खिड़कियां Close the doors and windows in the evening
सूरज की रौशनी मच्छरों को दूर रखती है, लेकिन जैसे सूरज ढलने लगता है मच्छरों का प्रकोप घर में बढ़ जाता है। अगर आप मच्छरों से राहत पाना चाहते हैं तो शाम होते ही खिड़की दरवाजे बंद कर दें। इससे मच्छर घर में नहीं आ पाएंगे।
घर में मच्छरों को बढ़ने से रोकें prevent mosquitoes from growing in the house
घर में मच्छरों को बढ़ने से रोकने के लिए घर में कही भी पानी जमा नहीं होने दें। अगर इस्तेमाल नहीं हो रहा हो तो कूलर का पानी निकाल दें। घर की छतों पर टायर, कोई डब्बा इत्यादि में बारिश का पानी जमा हो जाता है। इन सबसे पानी निकाल दें। घर के आसपास गंदगी जमा ना होने दें। इससे मच्छरों की संख्या घट जाएगी। घर के अंदर जहां आप पुरानी चीजों को रखते हैं उसे समय-समय पर साफ करते रहें।
Weight Loss Challenge: ये है 21 दिनों का चैलेंज, मक्खन की तरह पिघलेगी पेट, कमर की चर्बी
घर में लगाएं मच्छरों को भगाने वाले पौधे Plant mosquito repellent plants at home
घर के अंदर से मच्छरों को भगाने के लिए इन्हें भगाने वाले पौधे लगाएं। इन पौधों को घर के अंदर टेबल पर रखें। इन पौधों से मच्छर के साथ-साथ अन्य कीट और चूहे भी दूर रहते हैं। मैरीगोल्ड, तुलसी, लेमनग्रास, सिट्रोनेला, टकसाल और कैटनीप के पौधे मच्छरों को भगाने में कारगर हैं।
नींबू के साथ करें लौंग का प्रयोग Use clove with lemon for mosquitoes
ये आजमाया हुआ तरीका है। नींबू के साथ लौंग का प्रयोग कर सकते हैं। मच्छर लौंग और खट्टी चीजों की गंध से नफरत करते हैं। इसके प्रयोग के लिए एक नींबू को दो भागों में काट लें। इसके बीच में लौंग को रख दें। इसके बाद इसे एक प्लेट पर रखकर मच्छरों वाली जगह के आसपास रख दें। यह मच्छरों से छुटकारा पाने का देसी तरीका है। इससे किसी प्रकार का नुक्सान भी नहीं है।
Instant Energy Foods: आपके बेजान शरीर को तुरंत एनर्जी देगी ये 6 चीजें, पूरे दिन रहेंगे एक्टिव
लहसुन का करें प्रयोग use garlic for mosquitoes
मच्छरों को भगाने में लहसुन भी कारगर है। इसकी गंध से मच्छर भाग जाते हैं। इसके लिए लहसुन की 5-6 कलियों को कूट लें। इसे एक कप पानी में मिलाकर कुछ देर के लिए उबाल लें। इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भरकर घर के कोनों में स्प्रे कर दें। इसकी गंध से मच्छर भाग जाएंगे।
Belly Fat Reducing Tips: गायब हो जाएगा आपका निकला हुआ तोंद, इन 4 बीजों का करें सेवन, हो जाएंगे फिट
बीयर का करें इस्तेमाल use beer for mosquitoes
मच्छरों को भगाने में आप बीयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि मच्छर बीयर और शराब की गंध को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इसलिए आप बीयर या शराब का स्प्रे घर के कोनों में कर सकते हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।