Instant Energy Foods: आपके बेजान शरीर को तुरंत एनर्जी देगी ये 6 चीजें, पूरे दिन रहेंगे एक्टिव
नेचुरोपैथी विशेषज्ञ, डॉ. रामाकांत शर्मा के अनुसार, फंगल तब ज्यादा फैलता है, जब ये पानी के संपर्क में आता है। क्योंकि यहां नमी देर तक टिकी रहती है। इस वजह से इंफेक्शन बढ़ जाता है।
कैसे करें बचाव
सबसे पहले जब आप बाहर से घर में आएं तो अपने जूते चप्पल को उतारकर पैरों को टखने तक अच्छी तरह से रगड़कर घो लें। इसके बाद अच्छी तरह से कपड़े से सुखा पोंछ लें।
इंफेक्शन होने जाने पर गुनगुने पानी में थोड़ा सा नीम की चटनी डालकर 10-15 मिनट पैरों को उस पानी में रखें। इसके बाद पैरों को पोछकर साफ करें।
इसके अलावा दिन के समय नीम के पत्तों की चटनी को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लेप लगा लें। इसके 15-15 मिनट बाद पैरों को अच्छी तरह साफ कर लें।
इसके अलावा आंतों की सफाई, किडनी की सफाई, फेफड़ों की सफाई, स्किन की सफाई के अलावा प्राणायाम करना, खाना चबाकर खाना। ऐसा करने से फंगल इंफेक्शन की समस्या नहीं होगी।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।