scriptगर्दन और सिर में दर्द रहे तो हो सकती सरवाइकल स्पोंडिलोसिस की समस्या, जानें इसके बारे में | cervical spondylosis symptoms treatment and causes | Patrika News
रोग और उपचार

गर्दन और सिर में दर्द रहे तो हो सकती सरवाइकल स्पोंडिलोसिस की समस्या, जानें इसके बारे में

गलत ढंग से बैठने, लेटकर टीवी देखने या बिस्तर पर लेटकर पढ़ने से ये समस्या हो जाती है।

Nov 05, 2020 / 07:38 pm

विकास गुप्ता

गर्दन और सिर में दर्द रहे तो हो सकती सरवाइकल स्पोंडिलोसिस की समस्या, जानें इसके बारे में

गर्दन और सिर में दर्द रहे तो हो सकती सरवाइकल स्पोंडिलोसिस की समस्या, जानें इसके बारे में

सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस एक प्रकार का गठिया है इसमें सरवाइकल यानि गर्दन में दर्द, अकड़न और सिर दर्द की समस्या होती है। सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस की तकलीफ से विशेषकर ऐसे लोग ज्यादा परेशान रहते हैं जो डेस्क वर्क करते हैं। आजकल युवाओं में ये समस्या बहुत हो रही है, वैसे तो यह आम समस्या है, लेकिन ज्यादा लापरवाही करने से यह गंभीर रूप भी ले सकती है। यह समस्या स्त्री-पुरुष दोनों में होती है । 40 वर्ष की उम्र के बाद लगभग 60 प्रतिशत लोगों को ये परेशानी होने लगती है।

इन कारणों से होती है समस्या-
गलत ढंग से बैठने, लेटकर टीवी देखने या बिस्तर पर लेटकर पढ़ने से ये समस्या हो जाती है। सवाईकल स्पांडिलाइटिस गलत तरीके से लेटने, बढ़ती उम्र, गलत अवस्था में काफी देर तक बैठे रहना, काम के कारण गर्दन पर अधिक तनाव आना, गर्दन व रीढ़ की हड्डी में चोट लगना, स्लिप-डिस्क और मोटापा भी इसके कुछ कारण हैं। यदि पूरे परिवार में स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या है तो नई पीढ़ी में भी यह समस्या हो सकती है।

इसके लक्ष्ण-
गर्दन में धीरे-धीरे दर्द महसूस होता है । दर्द लगातार बढ़ता जाता है।
गर्दन में अकड़न आने लगती है।
कार्यक्षमता में कमी महसूस होती है।
स्वभाव लगातार चिड़चिड़ा होता जाता है।
तनाव और चिंता लगातर बढ़ती जाती है।
भुजाओं में कमजोरी का एहसास होता है।
गर्दन और हाथों में झनझनाहट होती है।

उपचार –
गर्दन के दर्द को अनदेखा ना करें, डॉक्टर की परामर्श से एक्सरसाइज या इलाज करें, बॉडी का पोश्चर ठीक रखें। नियमित व्यायाम और योग करें। शारीरिक रूप से सक्रिय रहें। लम्बे समय तक डेस्क वर्क और बिना ब्रेक के काम करने से भी सवाईकल स्पांडिलाइसिस हो सकता है। गलत तरीके से तकिया लगाने से भी दिक्कत होती है। गर्दन, बाजू व रीड की हड्डी में दर्द इसके प्रारम्भिक लक्षण होते हैं। डॉक्टर की परामर्श से राहत मिल सकती है।

Hindi News / Health / Disease and Conditions / गर्दन और सिर में दर्द रहे तो हो सकती सरवाइकल स्पोंडिलोसिस की समस्या, जानें इसके बारे में

ट्रेंडिंग वीडियो