रोग और उपचार

Cardiac Arrest warning signs: अचानक कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकती हैं ये 8 गलतियां

Cardiac Arrest signs in hindi : कार्डियक अरेस्ट में जान जाने का जोखिम हार्ट अटैक से अधिक होता है। हालांकि, कार्डिएक अरेस्ट के साइन भी शरी को पहले ही मिलने लगते हैं। कार्डियक अरेस्ट में कुछ मिनट ही जान बचाने के लिए मिलते हैं, जबकि हार्ट अटैक में पहले अटैके के बाद अगर घातक रोग से कम नहीं है।

Aug 02, 2023 / 10:12 am

Manoj Kumar

Health tips and health news : cardiac arrest 8 warning signs

Cardiac Arrest signs in hindi : कार्डियक अरेस्ट में जान जाने का जोखिम हार्ट अटैक से अधिक होता है। हालांकि, कार्डिएक अरेस्ट के साइन भी शरी को पहले ही मिलने लगते हैं। कार्डियक अरेस्ट में कुछ मिनट ही जान बचाने के लिए मिलते हैं, जबकि हार्ट अटैक में पहले अटैके के बाद अगर घातक रोग से कम नहीं है। अगर समय पर व्यक्ति को उपचार न मिले तो उसकी जान भी जा सकती है।
Know the difference between cardiac arrest and heart attack कार्डिएक अरेस्ट और हार्ट अटैक में जाने अंतर
का‌र्डियक अरेस्ट में हृदय खून का संचार करना बंद कर देता है। जबकि हार्टअटैक तब आता है जब अचानक ही हार्ट की किसी मांसपेशी में खून का संचार रुक जाता है। ऐसा तब होता है जब कोई ब्लड क्लाटिंग आ जाए या खून हार्ट तक पहुंच न पाए। जबकि कार्डियक अरेस्ट में हार्ट ही खून को पंप करना रोक देता है।

यह भी पढ़ें

Kidney Infection: ये 5 संकेत बताते हैं कि आपकी किडनी में हैं इंफेक्शन, जानिए कारण और बचाव

Cardiac Arrest warning signs कार्डियक अरेस्ट के लक्षण
जब कार्डियक अरेस्ट आता है तो धड़कने बढ़ कर 300-400 तक हो जाती हैं। वहीं, ब्लड प्रेशर नीचे की ओर गिरने लगता है और दिल के फंक्शन में अनियमितता आ जाती है। इससे शरीर के अन्य हिस्सों में ब्लड की सप्लाई नहीं हो पाती है।
1. हर्टबर्न बहुत ज्यादा बढ़ जाना
2. सांस लेने में तकलीफ या सीना भारी होना
3. अचानक से थकान और बेहोशी सा महसूस होना
4. रह रहकर चक्कर आना
5. ब्लड प्रेशर अनियंत्रित रहना
6. सीने में दर्द होना
7. मितली आना
8. धड़कने अनियंत्रित रहना
यह भी पढ़ें

Fatty liver disease: पेट के ये 2 लक्षण बताते हैं डैमेज हो रहा लिवर, नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर बना बड़ी समस्या



Cardiac Arrest Causes कार्डियक अरेस्ट के कारण
1. नींद की कमी
2. शरीर को आराम न मिलना
3. जल्दी-जल्दी हैवी कार्डियो ट्रेनिंग करना
4. खून में अनियंत्रित और हाई ट्राइग्लिसराइड्स लेवल
5. हाई ब्लड शुगर लेवल
6. बिना डॉक्टरी सलाह के दवा लेना या फिर न लेना फैमिली हिस्ट्री
7. स्टेरॉयड, फैट बर्नर जैसे सप्लीमेंट्स का गलत इस्तेमाल।
इन गलतियों की वजह से कार्डियक अरेस्ट-Mistakes Of Cardiac Arrest
1-सांस फूलने, हाई ब्लड प्रेशर, लो ब्लड प्रेशर होने पर चेकअप न कराना।
2-नींद पूरी न होने पर भी वर्कआउट करना।
3-दिल और खून की जांच न कराना।
4-धूम्रपान करना, जरूरत से ज्यादा खाना और पीने से बचें।
5-रिफाइंड शुगर, कार्ब्स, जंक फूड, फास्ट फूड और रिफाइंड तेल का अधिक सेवन

यह भी पढ़ें

कृति सेनन ब्यूटी गाइड: अगर आप भी चाहते हैं कृति सेनन जैसी चमकती स्किन तो अपनाएं ये 6 ब्यूटी टिप्स


डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Disease and Conditions / Cardiac Arrest warning signs: अचानक कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकती हैं ये 8 गलतियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.