रोग और उपचार

पेट और डायबिटीज समेत कई रोगों में फायदेमंद है बेल

जानते हैं कि बेल किस तरह से शरीर को सेहतमंद रखता है।

Oct 25, 2019 / 05:00 pm

विकास गुप्ता

bel fruit is beneficial in many diseases

बेल में सेहत को फायदा देने वाले कई गुण होते हैं। अगर आप बेल का शरबत पीएंगे तो बीमारियों से बच सकते हैं। पेट संबंधी और डायबिटीज समेत कई समस्याओं में बेल का सेवन फायदेमंद है। इसके अंदर पीले रंग का गूदा होता है, जिसमें काफी बीज होते हैं। गूदा लसलसा और चिकना होता है, लेकिन खाने में हल्की मिठास लिए होता है। जानते हैं कि बेल किस तरह से शरीर को सेहतमंद रखता है।

पोषक तत्त्व : बेल में प्रोटीन, फॉस्फोरस, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, कैल्शियम, फैट, फाइबर, विटामिन-सी पाया जाता है।

ऐसे लें – बेल का शरबत सुबह खाली पेट या फिर दोपहर में खाने के 2-3 घंटे बाद ही पीना चाहिए। खाना खाने के तुरंत बाद या चाय-कॉफी पीने के बाद इसको लेने से बचना चाहिए। बेल का शरबत गर्मी में रोजाना 100एमएल तक लिया जा सकता है। इसमें प्राकृतिक मिठास होती है। चीनी न मिलाएं। डायबिटीज के मरीज इसके पत्ते पीस कर पीएं। लाभ मिलेगा।

फायदे –
पेट के लिए बेल रामबाण दवा है। इसका गूदा कब्ज, आंव आने और पेट दर्द में आराम देता है। लू लगने पर मिश्री डालकर शरबत बनाकर पीएं, फायदा होगा। खून की कमी है तो सूखे बेल की गिरी का पाउडर दूध और मिश्री में मिलाकर लें। मुंह में छाले होते हैं तो बेल का गूदा पानी में उबालकर उसी से कुल्ला करें।

Hindi News / Health / Disease and Conditions / पेट और डायबिटीज समेत कई रोगों में फायदेमंद है बेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.