पीठ दर्द में आराम
बैलून कायफोप्लास्टी में आर्थोपेडिक बैलून की मदद से टूटी हड्डी को उठाकर सही स्थिति में रखते हैं। फ्रैक्चर हड्डी को ठीक रखने के लिये बोन सीमेंट लगाया जाता है। पांरपरिक सर्जरी के मुकाबले बैलून कायफोप्लास्टी में रीढ़ की हड्डी के मुलायम टिश्यू और मांसपेशियों को ज्यादा नुकसान नहीं होता और वे जल्दी रिकवर हो जाती हैं। इस ट्रीटमेंट से 90 फीसदी रोगियों को 24 घंटे में दर्द से आराम मिल जाता है। इस प्रक्रिया में सबसे पहले एक्स-रे की मदद से रोगी के फ्रैक्चर की सही स्थिति का पता लगाया जाता है। बैलून कायफोप्लास्टी लोकल एनेस्थीसिया में की जाती है।
बैलून कायफोप्लास्टी में आर्थोपेडिक बैलून की मदद से टूटी हड्डी को उठाकर सही स्थिति में रखते हैं। फ्रैक्चर हड्डी को ठीक रखने के लिये बोन सीमेंट लगाया जाता है। पांरपरिक सर्जरी के मुकाबले बैलून कायफोप्लास्टी में रीढ़ की हड्डी के मुलायम टिश्यू और मांसपेशियों को ज्यादा नुकसान नहीं होता और वे जल्दी रिकवर हो जाती हैं। इस ट्रीटमेंट से 90 फीसदी रोगियों को 24 घंटे में दर्द से आराम मिल जाता है। इस प्रक्रिया में सबसे पहले एक्स-रे की मदद से रोगी के फ्रैक्चर की सही स्थिति का पता लगाया जाता है। बैलून कायफोप्लास्टी लोकल एनेस्थीसिया में की जाती है।
जीवनशैली में बदलाव
बैलून कायफोप्लास्टी एक घंटे की प्रक्रिया होती है। इसके बाद रोगी को एक दिन की देखभाल के लिए रखा जाता है, लेकिन मेडिकल जरूरत के हिसाब से इसे बदला भी जा सकता है।
बैलून कायफोप्लास्टी एक घंटे की प्रक्रिया होती है। इसके बाद रोगी को एक दिन की देखभाल के लिए रखा जाता है, लेकिन मेडिकल जरूरत के हिसाब से इसे बदला भी जा सकता है।
क्या है कायफोप्लास्टी
कायफोप्लास्टी तकनीक में जब रीढ़ की हड्डी दबी हुई होती है तो उसे ठीक करने के लिए होलो निडिल की मदद
से बोन सीमेंट डाला जाता है, इसके सेट होने पर हड्डी मजबूत हो जाती है और मरीज चलने-फिरने लगता है। इस तकनीक के द्वारा इलाज का खर्च 15 से 20 हजार रुपए आता है।
कायफोप्लास्टी तकनीक में जब रीढ़ की हड्डी दबी हुई होती है तो उसे ठीक करने के लिए होलो निडिल की मदद
से बोन सीमेंट डाला जाता है, इसके सेट होने पर हड्डी मजबूत हो जाती है और मरीज चलने-फिरने लगता है। इस तकनीक के द्वारा इलाज का खर्च 15 से 20 हजार रुपए आता है।