
Antibiotic and painkiller can increase the problem in dengue
Antibiotic and painkiller can increase the problem in dengue : डेंगू के मामले मानसून जाने के बाद भी बढ़ रहे हैं। इस सेल्फ लिमिटेड बीमारी में 95त्न से ज्यादा मरीजों को इलाज की जरूरत नहीं होती है। यह पांच दिनों के अंदर खुद ठीक हो जाती है। गंभीर न हो, इसके लिए डॉक्टर को दिखाएं।
- डॉ. सुनील महावर, सीनियर फिजिशियन, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर श्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व/द्धद्गड्डद्यह्लद्ध
डेंगू (dengue) होने के बाद प्लेटलेट काउंट की चिंता हो जाती है। बुखार उतरना शुरू होने के बाद से ब्लड प्लेटलेट काउंट्स कम होना शुरू होता है। जिन्हें पहले डेंगू हो चुका हो, उनमें प्लेटलेट्स ज्यादा तेजी से कम होते हैं। बुखार उतरने के साथ ही प्लेटलेट्स कम होते हैं, लेकिन इसके अगले 48 से 72 घंटे बाद ये दोबारा से बढऩे भी लगते हैं।
यह भी पढ़े-अब डायबिटीज की दवाएं करेंगी वजन कंट्रोल , जानिए वजन घटाने में मदद करने वाली दवाएं
इन लक्षणों पर ध्यान दें
101-81 डिग्री व 5-6 दिन तक बुखार, सिर में आंखों के पीछे वाले हिस्से, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, उल्टी-उबकाई आना, गर्दन-छाती पर लाल-गुलाबी रैशेज आदि। गंभीर स्थिति में पेट या फेफड़ों में पानी भरने पर शॉक की स्थिति और शरीर से ब्लीडिंग भी हो सकती है।
यह भी पढ़े-ऐसे लक्षण हार्ट के लिए हो सकते हैं खतरनाक , जानिए हृदय रोग के लक्षण और बचाव
ओआरएस व ज्यादा लिक्विड डाइट लें। बुखार हो तो पैरा-सिटामॉल और उल्टी होने पर उल्टी की दवा लें। एंटीबायो-टिक्स व पेनकिलर कई बार जानलेवा भी हो सकते हैं। ये प्लेटलेट्स घटा सकते हैं।
प्लेटलेट्स 20 हजार से ज्यादा हों और कोई दिक्कत न हो तो ब्लड न चढ़वाएं। बिना जरूरत चढ़वाने से संक्रमण की आशंका भी रहती है।
Published on:
21 Aug 2023 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
