रोग और उपचार

आंखों व होठों पर सूजन कारण हाे सकती है ये एलर्जी

Anaphylaxis: एनाफाइलेक्सिस का इलाज जल्द से जल्द न होने पर शरीर के कई अंग प्रभावित होते हैं और स्थिति गंभीर होने से मृत्यु तक का जोखिम बढ़ जाता है। खासकर अस्थमा के रोगियों में यह रोग होने की आशंका अधिक रहती है।

Jan 08, 2020 / 06:35 pm

युवराज सिंह

आंखों व होठों पर सूजन कारण हाे सकती है ये एलर्जी

Anaphylaxis In Hindi: एनाफाइलेक्सिस त्वचा पर होने वाले एलर्जिक रिएक्शन की गंभीर अवस्था है। जिस भी चीज से एलर्जी होती है उसके संपर्क में आने के कुछ सेकंड्स से 30 मिनट के बीच ही व्यक्ति पर असर होने लगता है। इसलिए इसका इलाज तुरंत किया जाना जरूरी है। एलर्जी का कारण बनने वाली चीजों से दूरी बनाना ही बचाव है।
लक्षण : शरीर पर लाल चकत्ते, पल्स कमजोर होना, सुस्ती, उल्टी आना, होठों पर सूजन व सांस लेने में तकलीफ होती है। कुछ मामलों में समस्या बढ़ने पर बीपी कम होने, डायरिया, आंखों व चेहरे पर सूजन होती है।
कारण : मधुमक्खी के काटने, मूंगफली, फंगस, खास दवाओं, इंजेक्शन के दुष्प्रभाव से त्वचा पर असर होता है। इसकी मुख्य वजह एंटीजन और एंडीबॉडी रिएक्शन है।

इन्हें ज्यादा खतरा : वैसे तो यह सिर्फ शिशु को ही नहीं बड़ों में किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। लेकिन पांच साल की उम्र से छोटे बच्चे त्वचा पर होने वाली परेशानी को बता नहीं पाते इस कारण स्थिति गंभीर हो जाती है।
जांच, इलाज व बचाव
स्किन पैच टैस्ट और ब्लड टैस्ट कर इसका पता लगाते हैं। इसके तहत त्वचा पर पैच लगाने के बाद यदि लाल चकत्ते उभरें या खुजली हो तो समस्या की पहचान होती है।
एंटीहिस्टेमाइन और एंटीएलर्जिक दवाओं के अलावा गंभीर स्थिति में एड्रिनलिन इंजेक्शन से इलाज करते हैं। आईवी फ्लूड, ऑक्सीजन देने के साथ वासोप्रेशर देकर बीपी कंट्रोल करते हैं।

जितना हो सके एलर्जी वाली चीजों से दूर रहें। त्वचा पर किसी भी तरह का रिएक्शन दिखे तो तुरंत शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाएं।

Hindi News / Health / Disease and Conditions / आंखों व होठों पर सूजन कारण हाे सकती है ये एलर्जी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.